Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता रेप और हत्या मामले में टीएमसी और बीजेपी एक-दूसरे पर हमलावर हैं. इस बीच मशहूर गायक अरिजीत सिंह ने एक नया राजनीतिक बखेड़ा कर दिया है. इधर, तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार (30 अगस्त) को बॉलीवुड के जाने-माने गायक अरिजीत सिंह पर "चुनिंदा आलोचना" करने का आरोप लगाया, क्योंकि उन्होंने कोलकाता के आर.जी. कर अस्पताल में रेप और हत्या की शिकार हुई ट्रेनी डॉक्टर के लिए न्याय की मांग करते हुए एक गाना जारी किया था.


इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह ने एक बंगाली गीत, ' आर कोबे' (अभी नहीं, तो कब?) जारी किया , जिसमें उन्होंने सवाल उठाया कि रेप कल्चर पर लोग कब तक चुप रहेंगे. इसके साथ ही अरिजीत सिंह ने उम्मीद जताई कि कोलकाता के निवासियों के प्रयास बेकार नहीं जाएंगे.


TMC नेता कुणाल घोष ने सिंगर अरिजीत सिंह पर कसा तंज


इस दौरान टीएमसी नेता कुणाल घोष ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गायक अरिजीत सिंह पर निशाना साधा. कुणाल घोष ने सवाल किया कि क्या अरिजीत सिंह ने महाराष्ट्र के बदलापुर के एक स्कूल में रेप की शिकार दो लड़कियों के लिए न्याय की मांग करते हुए ऐसा ही गीत क्यों नहीं जारी किया? कुणाल घोष ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर बंगाली में पोस्ट किया.






क्या अरिजीत सिंह की चेतना सिर्फ बंगाल के लिए पैदा होती?- कुणाल घोष


कुणाल घोष ने कहा "अरिजीत सिंह एक बेहतरीन गायक हैं. इसके अलावा वह एक अच्छे इंसान भी हैं. पीड़िता के लिए न्याय की मांग करने वाला उनका गाना उचित है, मैं इसका समर्थन करता हूं. उन्होंने आगे कहा, "लेकिन अरिजीत के साथ समस्या यह है कि उनकी चेतना केवल बंगाल के लिए ही पैदा होती है. वह कभी भी महाराष्ट्र के बदलापुर जैसी अन्य घटनाओं या (पहलवान) साक्षी मलिक के लिए गीत जारी नहीं करते हैं, क्योंकि वह मुंबई में काम करते हैं. उनका काम, पैसा और करियर हिंदी फिल्म उद्योग से जुड़ा हुआ है.


यह भी पढ़ेंः INS Arighat: भारत का 'INS अरिघात' पहुंचाएगा दुश्मनों को आघात! डरे-सहमे चीन ने सबमरीन को लेकर कही ये बात