TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने ज्वाइन किया Koo App, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़े कई और मंत्री
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Koo की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. ऐसे में टीएमसी के सांसद और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने भी कू एप पर अपना अकाउंट बनाया है.
कोलकाता: देश में ‘कू’ एप (Koo App) की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा सांसद और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया एप 'Koo' ज्वाइन की है. अभिषेक बनर्जी से पहले भी देश के कई जाने माने नेता इस चर्चित एप को ज्वाइन कर चुके हैं.
मन की बात में ‘कू’ का जिक्र कर चुके हैं पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने कार्यक्रम 'मन की बात' में 'कू' एप की चर्चा कर चुके हैं. हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी ‘कू’ एप’ ज्वाइन किया है. पिछले कुछ महीनों में राजनीति, मनोरंजन और खेल से जुड़ी तमाम हस्तियों ने इस एप का रुख किया है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़े कई मंत्री
इनसे पहले इसी साल फरवरी में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और रवि शंकर प्रसाद सहित कई सरकारी विभागों ने ‘कू’ एप पर अपना अकाउंट बनाया था. उसी दौरान सरकार और ट्विटर के बीच विवाद चल रहा था. मई में इस एप को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था.
'कू' एप पर कैरेक्टर लिमिट 400 है
बता दें कि ‘कू’ एप को ट्विटर के विकल्प के रूप में देखा जाता है. इस एप की शुरुआत साल 2020 के मार्च महीने में हुई थी. सरकार का आत्मनिर्भर एप इनोवेशन चैलेंज जीतने के बाद ‘कू’ एप की चारों ओर चर्चा होने लगी. ‘कू’ एप पर अकाउंट बनाकर यूजर्स देश और दुनिया की जानकारियां हासिल कर सकते हैं. 'कू' एप पर कैरेक्टर लिमिट 400 है.
बारिश में पौधा लगाने के बाद उसमें पानी डालते हुए सीएम शिवराज की तस्वीर वायरल, मिल रहे ऐसे कमेंट्स