Derek O' Brien On Budget Session: तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने बुधवार (5 अप्रैल ) संसद में हुए हंगामे को लेकर केंद्र सरकार की निंदा की है. डेरेक ओ ब्रायन (Derek O'Brien) ने ट्विटर पर कहा, "संसद की गंभीर, बहुत गंभीर तबाही हो रही है. उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल के सांसद नारेबाजी कर रहे हैं, संसद का पूरा सत्र नहीं चलने दे रहे हैं.


ब्रायन ने बताया कि आज भी लोकसभा और राज्यसभा का सत्र एक दिन के बाद शुरू हुआ था, लेकिन थोड़ी देर बाद ही इसे स्थगित कर दिया गया. सत्र में आज अडानी के शेयरों के मुद्दे को लेकर विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी की और जांच की मांग करते हुए हंगामा किया. इससे पहले चार दिनों के लंबे स्थगन के बाद लोकसभा और राज्यसभा का बजट सत्र का अंतिम चरण फिर से शुरू हुआ, लेकिन इसके थोड़ी देर बाद ही इसे स्थगित कर दिया गया था.



13 मार्च को हुई थी सत्र की शुरुआत


संसद के बजट सत्र के दूसरे भाग की शुरुआत 13 मार्च को हुई थी. इसके बाद से लगातार हंगामे की वजह से सत्र स्थगित कर दिया जा रहा है. सत्र में बीजेपी राहुल गांधी से माफी मांग कर रही है और विपक्षी दलों ने अडानी मुद्दे पर संयुक्त संसदीय समिति की जांच पर जोर दिया है. 


क्या है राहुल के माफी मागंने वाला मामला? 


कांग्रेस नेता और पूर्व वायनाड सांसद राहुल गांधी कुछ दिनों पहले लंदन गए हुए थे, जहां उन्होंने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की थी. राहुल ने कहा था कि भारत में मीडिया और न्यायपालिका सरकार के नियंत्रण में है. भारत में लोकतंत्र खतरे में है. उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके फोन की पेगासस से जासूसी होती है. राहुल के इस बयान को लेकर बीजेपी ने उन्हें देश की निंदा का आरोप लगाया है और माफी की मांग कर रही है. 


ये भी पढ़ें- इंडो-पैसिफिक में घुसा तो चीन की टूटेगी कमर, भारत ने अंडमान को लेकर बनाया खास प्लान, म्यांमार के कोको आइलैंड पर नजर