कोलकाता: अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां ने पुलिस से संपर्क किया है. मामला बिना उनकी इजाजत के उनकी तस्वीर को इस्तेमाल करने से जुड़ा हुआ है. दरसअल, एक वीडियो चैट एप ने प्रमोशन के लिए उनकी तस्वीर का इस्तेमाल कर लिया. ऐसा करने से पहले उनसे इजाजत भी नहीं ली गई. इसी को लेकर टीएमसी सांसद ने सोमवार को कोलकाता पुलिस से संपर्क किया.


नुसरत जहां ने ट्वीट करते हुए कहा कि वो इसके खिलाफ लीगल एक्शन लेने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, “बिना सहमति के तस्वीरों का इस्तेमाल करना पूरी तरह से अस्वीकार्य है. कोलकाता पुलिस के साइबर सेल से अपील है कि वो इस मामले को देखें. मैं इसेक कानूनी तौर पर आगे ले जाने के लिए तैयार हूं.”





अपने ट्वीट में नुसरत ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर अनुज शर्मा को टैग भी किया है. वहीं इस पूरे मामले पर कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है.


नुसरत जहां ने जिस ट्वीट का स्क्रीनशॉट लेते हुए शिकायत की है वो एक वीडियो चैट एप का है. इसमें लिखा है कि लॉकडाउन में घर बैठे बनाएं नए दोस्त. इसमें उनकी तस्वीर भी दिख रही है.


खुद के साथ हुए व्यवहार से उप सभापति हरिवंश दुखी, रखा एक दिन का उपवास