कोलकाताः तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार को कोविड-19 का टीका (वैक्सीन) मतदाता सूची के आधार पर नहीं देने की योजना नहीं बनानी चाहिए, बल्कि देश में सभी को टीका देने की व्यवस्था करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को टीके का लाभ मिलना चाहिए.


तृणमूल सांसद और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (पश्चिम बंगाल इकाई) के अध्यक्ष शांतनु सेन ने कहा कि ऐसी खबरें मिल रही हैं कि केंद्र सरकार 50 साल की आयु से अधिक के मतदाताओं की सूची के आधार पर टीका देने की योजना बना रही है.


देश के सभी नागरिकों को मिले टीका
शांतनु सेन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मतदाता सूची के आधार पर टीकाकरण कैसे किया जा सकता है? देश के उन नागरिकों के बारे में क्या जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है लेकिन उनके पास अन्य दस्तावेज हैं? क्या उन्हें छोड़ दिया जाएगा.” उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार से मांग है कि देश के सभी नागरिकों को टीके का लाभ मिलना चाहिए.


सेन ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने कोविड-19 चिकित्सा केंद्रों को बनाने के लिए पांच हजार करोड़ रुपये खर्च किए और राज्य सरकार को केंद्र सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिली. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कोविड से मुकाबले के लिए उनकी व्यवस्था में कमियां ढूंढने के वास्ते जबरदस्ती अपने दल भेजे लेकिन एक दल ने बेलघाट आईडी अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं की प्रशंसा की.


यह भी पढ़ें-


कोरोना अपडेट: देश में लगातार 14वें दिन 40 हजार से कम आए केस, 24 घंटे में 33 हजार ठीक हुए, 391 की मौत


IND Vs AUS: रोहित शर्मा के लिए आसान नहीं है राह, ऑस्ट्रेलिया में खेल पाना अभी तक तय नहीं


दुनियाभर में अबतक 5 करोड़ कोरोना संक्रमित ठीक हुए, 24 घंटे में आए 6.26 लाख नए केस, 10 हजार मरीजों की मौत