आपको मंत्री किसने बनाया? भरी संसद में गिरिराज सिंह पर क्यों भड़क गए टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी
तृणमूल कांग्रेस सांसद बनर्जी ने केंद्र सरकार से पूछा कि बंगाल को तीन साल से मनरेगा के लाभ से क्यों वंचित रखा गया? इस दौरान कल्याण बनर्जी केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर भी भड़क गए.

टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और बीजेपी के सांसदों के बीच मंगलवार (11 मार्च 2025) को संसद में पश्चिम बंगाल के लिए मनरेगा फंड रोके जाने को लेकर तीखी बहस हुई.
प्रश्न काल के दौरान कल्याण बनर्जी ने दावा किया कि MNREGA स्कीम का लाभ राज्य तक नहीं पहुंच रहा है. उन्होंने कहा, मंत्रालय का लगातार यही कहना है कि धोखाधड़ी के 25 लाख मामले पकड़े गए हैं. हम कह रहे हैं कि आप तत्काल कदम उठाएं, जांच करें, आपराधिक कार्यवाही शुरू करें और गिरफ्तारी करें, लेकिन आप 25 लाख मामलों के कारण 10 करोड़ लोगों का धन नहीं रोक सकते. अगर भ्रष्टाचार है तो आप कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं?
'आपको मंत्री किसने बनाया?'
तृणमूल कांग्रेस सांसद बनर्जी ने केंद्र सरकार से पूछा कि बंगाल को तीन साल से मनरेगा के लाभ से क्यों वंचित रखा गया? इस दौरान कल्याण बनर्जी केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर भी भड़क गए. उन्होंने कहा, आप केंद्रीय मंत्री हैं और इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं...आपको मंत्री किसने बनाया? उन्होंने इस बयान पर बीजेपी के सांसद भड़क गए.
बीजेपी सांसदों ने जताई आपत्ति
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कल्याण बनर्जी की भाषा पर आपत्ति जताई. उधर, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी को टोकते हुए कहा कि आप लोग आपस में बात करने के बजाय स्पीकर की कुर्सी को संबोधित करें. ओम बिरला ने कहा, अपने शब्दों का चयन समझदारी से करें, अगर कोई अनौपचारिक रूप से कुछ कह रहा है, तो उसका जवाब न दें.
टीएमसी कार्यकर्ताओं ने लूटा आवंटित पैसा- सीतारमण
इससे पहले केंद्रीय बजट 2025-26 पर बहस का जवाब देते हुए, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि मनरेगा के तहत 25 लाख फर्जी जॉब कार्ड पाए गए और जमीनी स्तर पर लोगों के लिए निर्धारित धन को टीएमसी कार्यकर्ताओं ने लूट लिया.
'कई हफ्तों तक बिजली नहीं रहती, लंबे-लंबे पावर कट लगते हैं', संसद में कंगना रनौत ने उठाया मुद्दा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

