त्रिपुरा में भारी बारिश, 700 से ज्यादा लोगों ने राहत शिविरों में शरण ली
ज्य सरकार के राजस्व विभाग ने कुल 40 नावों को प्रभावित इलाकों से लोगों को बचाने में लगाया गया है. राज्य में एनडीआरएफ की 22 टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं.
अगरतला: त्रिपुरा में शुक्रवार से बारिश और आंधी की वजह से बेघर हुए कम से कम 739 लोगों ने राज्य के राहत शिविरों में शरण ली. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. हालांकि किसी के भी हताहत की खबर नहीं है. राज्य आपदा प्रबंधन अथॉरिटी के प्रमुख सरत दास ने बतायाकि उत्तरी त्रिपुरा, उनाकोटी और धलाई जिले प्रभावित हुए हैं.
राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं एनडीआरएफ की 22 टीमें
राज्य आपदा अभियान केंद्र (एसईओसी) ने एक रिपोर्ट में बताया कि राहत शिविरों में शरण लेने वाले 739 लोगों में से 358 व्यक्ति उनाकोटी जिले और 381 व्यक्ति उत्तरी त्रिपुरा जिले से हैं. भारी बारिश की वजह से 1,039 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. राज्य में एनडीआरएफ की 22 टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं.
श्रीलंका से लक्षद्वीप पहुंची ISIS के 15 आतंकियों से भरी संदिग्ध नाव, केरल में हाई अलर्ट जारी
40 नावों को प्रभावित इलाकों से लोगों को बचाने में लगाया गयाTripura: 22 NDRF teams have been deployed in Dharmanagar following heavy rainfall that led to flash flood in the area. State Admn says,"We're expecting to bring situation under control in next 24 hrs if it doesn't rain anymore.There are more than 350 ppl in 8 relief camps."(25.5) pic.twitter.com/jfHNlIZYo0
— ANI (@ANI) May 26, 2019
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के राजस्व विभाग ने कुल 40 नावों को प्रभावित इलाकों से लोगों को बचाने में लगाया गया. दास ने कहा, ‘‘ राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और त्रिपुरा स्टेट राइफल्स (टीएसआर) भी राहत अभियान में शामिल हुए हैं.’’
उनकोटी जिले में शनिवार दोपहर में मनु नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया. मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि राज्य में बारिश और आंधी रविवार को भी जारी रहेगी.
यह भी पढ़ें-
राष्ट्रपति ने मोदी को नियुक्त किया नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री, पीएम ने दिया ‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास’ नारा प्रचंड जीत के बाद आज गुजरात जाएंगे पीएम मोदी, जनसभा करने के बाद मां हीराबेन से लेंगे आशीर्वादकोलकाता: ममता बनर्जी ने की मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश, पार्टी ने खारिज की
मुंबई: पत्नी संग विदेश जा रहे जेट एयरवेज के पूर्व चेरयमैन नरेश गोयल को एयरपोर्ट पर रोका गया