Agartala में दिल दहला देने वाली घटना! 8 दिन तक बेटे की लाश के साथ रही 82 साल की बुजुर्ग, इस हालत में मिली जिंदा
Agartala News: अगरतला पुलिस ने लकवाग्रस्त बुजुर्ग महिला को उपचार के लिए पास के स्वास्थ्य सुविधा केंद्र में भर्ती कराया है. पुलिस ने बताया कि बीमार महिला घर के दूसरे कमरे में रह रही थी.
Agartala Crime News: त्रिपुरा के अगरतला में शिवनगर इलाके से रविवार (3 मार्च, 2024) को बेहद ही दिलदहला देने वाली खबर सामने आई, जहां 82 साल की एक बुजुर्ग महिला 54 साल के बेटे की मौत के बाद 8 दिनों तक बिस्तर पर पड़ी रहीं. बुजुर्ग महिला कल्याणी सूर चौधरी वृद्धावस्था में लकवाग्रस्त होने की वजह से बिस्तर पर ही थीं. उनकी बहू करीब 3 साल पहले पारिवारिक विवाद के चलते घर छोड़कर चली गई थी.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अगरतला पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग महिला की बहू के घर छोड़कर चले जाने के बाद उनका बेटा सुधीर (54) उनके साथ रहता था. शिवनगर इलाके में रहने वाले वृद्ध महिला के बेटे की करीब 8 दिन पहले मौत हो गई थी लेकिन इस बारे में तब पता चला जब पड़ोसियों को घर से दुर्गंध आने लगी जिसके बाद पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने घर में की एंट्री
अगरलता के महराजगंज बाजार पुलिस चौकी के प्रभारी अधिकारी (ओसी) मृणाल पॉल ने बताया, "एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में करीब दोपहर 3 बजे घर का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया. इस दौरान शख्स का शव बिस्तर पर पड़ा मिला. इसके बाद लकवाग्रस्त बुजुर्ग महिला को उपचार के लिए पास के स्वास्थ्य सुविधा केंद्र में भर्ती कराया गया." पुलिस का कहना है कि बीमार महिला घर के दूसरे कमरे में रही थी.
'मृतक के कमरे से मिली शराब की कई खाली बोतलें'
पुलिस अधिकारी पॉल का कहना है कि मृतक व्यक्ति सुधीर का शव जिस कमरे से मिला है, वहां पर शराब की कई खाली बोतलें भी बरामद की गईं. मृतक शख्स के शरीर पर किसी प्रकार का कोई चोट का निशान भी नहीं मिला है. संदेह जताया गया कि शख्स शादीशुदा जीवन के विवाद की वजह से मानसिक तौर पर संतुलित नहीं रहा होगा. ऐसे में वह ज्यादा शराब का सेवन करने लगा जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.