Tripura Assembly Election 2023: बीजेपी ने एक ही दिन में त्रिपुरा विधानसभा चुनाव को लेकर दो लिस्ट जारी की है. इसी के साथ राज्य की 60 सीट में से पार्टी ने 54 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं.
बीजेपी ने शनिवार (28 जनवरी) की शाम को दूसरी लिस्ट जारी की है. इस सूची में छह लोगों को टिकट दिया गया है. पार्टी ने सिम्ना सीट से विनोद देबबर्मा, मंदाईबाजार से तरित देबबर्मा, सूर्यमणीनगर से राम प्रसाद पॉल, कृष्णापुर से विकाश देबबर्मा, कारबुक से अशीम त्रिपुरा और करमछरा से ब्रजा लाल त्रिपुरा को टिकट दिया है.
किसको मिला टिकट?
त्रिपुरा विधानसभा के आगामी चुनाव के लिए बीजेपी ने शनिवार (28 जनवरी) को 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. इस लिस्ट के अनुसार केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक को धनपुर सीट से मैदान में उतारा गया है. वहीं मुख्यमंत्री माणिक साहा को टाउन बोरदोवाली से टिकट दिया गया है. लिस्ट में पूर्व सीएम बिप्लब कुमार देब का नाम नहीं है, बता दें कि भौमिक केंद्रीय मंत्री हैं. वह त्रिपुरा से सांसद हैं.
साल 2018 में क्या परिणाम था?
साल 2018 के पिछले विधानसभा चुनाव में वामपंथ के गढ़ माने जाने वाले त्रिपुरा में बीजेपी ने सरकार बनाई थी. उससे पहले मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने राज्य में 25 साल तक शासन किया था. बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व कांग्रेस के पूर्व नेता और त्रिपुरा के पूर्व शाही परिवार के वंशज प्रद्योत देब बर्मन के नेतृत्व वाली पार्टी तिपरा मोथा के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन के लिए बातचीत कर रहे थे, लेकिन अब ऐसे किसी गठबंधन को खारिज कर दिया गया है. वहीं, माकपा इस बार राज्य का चुनाव कांग्रेस के साथ गठबंधन में लड़ रही है.
बता दें कि कांग्रेस ने त्रिपुरा चुनाव के लिए शनिवार (28 जनवरी) ही को 17 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए. इसमें मोहनपुर से प्रशांत सेन चौधरी, बरजाला से सिस्ता मोहन दास, अगरतला से सुदीप रॉय बर्मन, टाउन बारदोवली से आशीष कुमार साहा और कमलपुर से रूबी गोपे को टिकट दिया गया.