BJP Election Committee Meeting: इस साल पूर्वोत्तर भारत के 3 राज्‍यों में विधानसभा चुनाव होगा. इन राज्‍यों में त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड शामिल हैं. चुनाव के मद्देनजर सियासी दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. सत्‍तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) की बड़ी बैठक हुई है, जिसमें अगले महीने होने वाले चुनावों की रणनीति बनाई गई.


बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
राजधानी दिल्‍ली में शुक्रवार, 27 जनवरी को हुई बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य नेताओं ने चर्चा की. पूर्वोत्तर के राज्‍य त्रिपुरा के विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों को लेकर भी मंथन चला. सूत्रों के मुताबिक, इसीलिए बैठक में पूर्वोत्तर के भी नेता शामिल हुए. 


बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व की बैठक में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा, बीजेपी के राज्य प्रभारी महेश शर्मा और राज्यसभा सांसद बिप्लब देब को बुलाया गया था. वहीं, इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के अन्य शीर्ष नेता मौजूद रहे. शुक्रवार अहम बैठक में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने चुनावी प्रचार की रणनीति पर जोर दिया. 


इधर, बीजेपी अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने वाली है. उधर, त्रिपुरा में कांग्रेस-वाम गठबंधन में सीट का पेंच फंसा है, हालांकि खबर है कि वहां CPI(M) ने 43 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. 


चुनाव आयोग के शेड्यूल के मुताबिक, 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा के लिए 16 फरवरी को वोटिंग होगी.


पूर्वोत्तर के 3 राज्यों में चुनाव
चुनाव आयोग की ओर से कहा गया कि त्रिपुरा और नागालैंड समेत पूर्वोत्तर भारत के 3 राज्यों में आगामी फरवरी महीने में मतदान होगा. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन राज्यों के चुनाव से जुड़ी कई बातें बताई गई थीं.


3 राज्य- कब होगी वोटिंग?
नागालैंड: 27 फरवरी
मेघालय: 27 फरवरी
त्रिपुरा: 16 फरवरी


मतदाताओं का गणित



  • नागालैंड, त्रिपुरा और मेघालय इन राज्यों में वोटरों की संख्या 62.8 लाख है.

  • इन तीनों राज्यों में 2.23 लाख नए वोटर जोड़े गए हैं.

  • पहली बार वोट डालने वाले वोटरों की संख्या-1.76 लाख है

  • महिला वोटरों की संख्या- 31.47 लाख है.

  • इन तीनों राज्यों में 9000 से ज्यादा पोलिंग स्टेशन होंगे. जिनमें से 376 महिला-संचालित होंगे.


यह भी पढ़ें: त्रिपुरा में कांग्रेस-वाम गठबंधन में फंसा सीट का पेंच, CPI(M) ने जारी की 43 उम्मीदवारों की घोषणा