List Of BJP Candidates: त्रिपुरा में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए तमाम राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों को लेकर मंथन कर रहे हैं. अब इन नामों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बीते दिन (27 जनवरी) इसे लेकर बीजेपी (BJP) ने केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक की थी. अब उम्मीद जताई जा रही है कि आज (28 जनवरी) को पार्टी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है. 


बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने से पहले ही राजनीतिक गलियारों से खबरें सामने आनी लगी हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देव विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक चुनाव लड़ सकती हैं और प्रदेश अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्य को बीजेपी बिप्लब देव की सीट बनमलीपुर से खड़ा कर सकती है. 


बीजेपी कर रही ताबड़तोड़ बैठकें 


त्रिपुरा में बीजेपी इस कोशिश में है यहां फिर से वह सत्ता पर बनी रहे. इसी को लेकर राज्य में ताबड़तोड़ बैठकों का दौर भी जारी है. बीते दिन भी उम्मीदवारों के नाम पर मंथन के लिए बीजेपी ने बड़ी बैठक की थी. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई बड़े नेता शामिल थे. 


त्रिपुरा में बड़ी सेंधमारी


बीजेपी ने 2018 में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के 20 साल के शासन को खत्म करते हुए त्रिपुरा में अपनी पहली सरकार बनाई थी. बीजेपी ने अब राज्य में तृणमूल कांग्रेस और सीपीआई (एम) में बड़ी सेंधमारी भी करना शुरू कर दिया है है. बीते दिन त्रिपुरा के पूर्व टीएमसी प्रमुख सुबल भौमिक और राज्य के माकपा नेता मोबोशर अली त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए. 


त्रिपुरा विधानसभा चुनाव शेड्यूल


राज्य में 60 विधानसभा सीटों के लिए 16 फरवरी को मतदान होना था, लेकिन अब 27 फरवरी को वोटिंग होने की खबर आ रही है. वहीं, नामांकन भरने की अंतिम तिथि 30 जनवरी है. वोटों की गिनती दो मार्च को होगी.


ये भी पढ़ें: 


Tripura Election 2023: त्रिपुरा में बड़ी सेंधमारी, पूर्व TMC प्रमुख सुबल भौमिक और CPIM के नेता मोबोशर अली BJP में शामिल