Tripura Election 2023: त्रिपुरा की 60 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए कल यानी 16 फरवरी को वोटिंग होनी है. चुनाव आयोग ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं. चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार कर चुकी हैं. बीजेपी की सत्ता में वापसी के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने रैलियां कीं. क्योंकि राज्य में कांग्रेस का वाम दलों से गठबंधन है इसलिए राज्य इकाई के बड़े नेताओं ने अपने पक्ष में माहौल बनाया. वहीं माकपा नेतृत्व के बड़े नेताओं ने प्रचार में ताकत झोंकी. 


त्रिपुरा के बड़े और कद्दावर नेता इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. राज्य के चुनावी परिणाम 2 मार्च को आएंगे, जिसमें इन नेताओं की किस्मत का ताला खुलेगा. आइए जानते हैं कि त्रिपुरा के कौन से बड़ा नेता चुनावी मौदान में हैं. 


माणिक साहा


त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा इस चुनाव में एक बार फिर से टाउन बोरडोवली विधानसभा से चुनावी मौदान में हैं. माणिक साहा कांग्रेस के पूर्व सदस्य रहे हैं. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब के इस्तीफा देने के बाद साहा को सीएम बनाया गया था. बिप्लब देब के इस्तीफे के बाद माणिक साहा ने उपचुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी.


राजीव भट्टाचार्य


राजीव भट्टाचार्य त्रिपुरा बीजेपी के प्रमुख हैं. भट्टाचार्य इस चुनाव में बनमालीपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट से 2018 के चुनाव में बीजेपी के बिप्लब कुमार देब जीते थे. बिप्लब देब के इस्तीफे के बाद राजीव भट्टाचार्य को त्रिपुरा बीजेपी का पार्टी प्रमुख बनाया गया था. 


प्रतिमा भौमिक


केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक भी अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र धनपुर से चुनाव लड़ रही हैं. पार्टी ने उन्हें स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया था. प्रतिमा भौमिक पूर्वोत्तर राज्यों से केंद्रीय मंत्री बनने वाली दूसरी नेता हैं. भौमिक को बीजेपी का वफादार माना जाता है. 


राजीव बनर्जी


राजीव बनर्जी त्रिपुरा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. बनर्जी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे, लेकिन वो चुनाव हार गए और एक बार फिर से टीएमसी में शामिल हो गए. बनर्जी ने कहा, "हम त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं और उम्मीद करते हैं कि हमारी पार्टी विजयी होगी."


सुदीप रॉय बर्मन


अगरतला से छह बार विधायक रहे कांग्रेस के कद्दावर नेता सुदीप रॉय बर्मन इस 16 फरवरी को एक बार फिर चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं. सुदीप बर्मन साल 2018 में बीजेपी में शामिल हो गए थे, लेकिन उन्होंने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब के खिलाफ विद्रोह किया और पिछले साल एक बार फिर कांग्रेस में शामिल हो गए. बर्मन त्रिपुरा की राजधानी अगरतला से चुनाव लड़ रहे हैं.


यह भी पढ़ें: Mumbai News: बीजेपी ने उठाया मुंबई के समुद्री किनारों पर अवैध निर्माण का मुद्दा, लगाया घोटाले का आरोप, जानें पूरा मामला