Tripura Assembly Election 2023: त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव की तारीख बढ़ा दी गई है. अब यहां 27 फरवरी को वोटिंग होगी. इस बीच बीजेपी ने राज्य में तृणमूल कांग्रेस और सीपीआई (एम) में बड़ी सेंधमारी की है. त्रिपुरा के पूर्व टीएमसी प्रमुख सुबल भौमिक और राज्य के माकपा नेता मोबोशर अली त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए. 


दोनों नेताओं के शामिल होने से पार्टी को मजबूती- साहा  
त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने कहा, ''आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इन दोनों नेताओं के शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. केंद्र और राज्य दोनों में बीजेपी नेतृत्व होने के कारण जनता का भरपूर समर्थन और हम पर विश्वास है." उन्होंने कहा, ''त्रिपुरा में एक बार फिर बीजेपी सरकार बनाएगी.'' 


जेपी नड्डा और अमित शाह ने की बैठक
उधर त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए गुरुवार को पार्टी की बैठक हुई. बैठक में पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा, बीजेपी के प्रदेश प्रभारी महेश शर्मा और राज्यसभा सदस्य बिप्लब देब भी शामिल हुए.






संबित पात्रा के आवास पर हुई थी मुलाकात 
इससे पहले दिन में, बीजेपी की त्रिपुरा इकाई के कोर समूह के सदस्यों ने पूर्वोत्तर प्रभारी संबित पात्रा के आवास पर मुलाकात की. बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति शुक्रवार को त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दे सकती है. 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा के लिए 16 फरवरी को मतदान होना था, लेकिन अब 27 फरवरी को वोटिंग होने की खबर आ रही है. वहीं, नामांकन भरने की अंतिम तिथि 30 जनवरी है. वोटों की गिनती दो मार्च को होगी.


बीजेपी ने 2018 में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के 20 साल के शासन को खत्म करते हुए त्रिपुरा में अपनी पहली सरकार बनाई थी.


यह भी पढ़ें: फिल्मों के बॉयकॉट कल्चर को लेकर क्या कुछ बोले केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर?