Tripura Election 2023: त्रिपुरा में कांग्रेस और लेफ्ट पर जेपी नड्डा का वार, कहा- बीजेपी ने बदली राज्य की तस्वीर
Tripura Assembly Election 2023: बीजेपी ने त्रिपुरा में अपना चुनावी अभियान जोर-शोर से शुरू कर दिया है. पार्टी कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वहां पहुंचे हैं.
BJP First Rally In Tripura: पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने अपना बिगुल बजा दिया है. शुक्रवार (3 फरवरी) को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) वहां पहुंचे. अगरतला के महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे पर जेपी नड्डा का जोरदार स्वागत किया किया गया. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा (Manik Saha) उनकी अगुवाई के लिए मौजूद रहे. इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सूबे के उन्नाकोटी (Unakoti) में वहां की जनता से रूबरू हुए.
'बीजेपी के राज्य में बदली है तस्वीर'
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्नाकोटी की रैली में लोगों बताया कि बीते 5 साल में सूबे की तस्वीर किस तरह से बदली. उन्होंने कहा, "5 साल पहले त्रिपुरा हिंसा और उपद्रव के लिए मशहूर था. 5 साल बाद अब, मैं विकास, कनेक्टिविटी, बुनियादी ढांचे और सबसे खास है कि मैं शांतिपूर्ण त्रिपुरा को देख रहा हूं. मैं लोगों के चेहरों से अंदाजा लगा सकता हूं कि वे फिर से बीजेपी को चुनने जा रहे हैं."
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "देश की पहली नागरिक, हमारी राष्ट्रपति एक आदिवासी महिला हैं. यह हमारे देश की बदलती तस्वीर है. हमारी विकास दर 6.8 फीसदी है, जो चीन और अमेरिका से अधिक है, यह हमारे देश की बदलती तस्वीर है." उन्होंने आगे कहा कि हम त्रिपुरा में शांति, पर्यटन, विकास और कनेक्टिविटी लाए और समझौतों के माध्यम से 37,000 से अधिक लोगों का पुनर्वास किया और इसे विद्रोह से विकास की भूमि बना दिया है.
5 years ago, Tripura was known for strikes, violence, and insurgency with no Law and order.
— BJP (@BJP4India) February 3, 2023
We brought Peace, Tourism, development, & connectivity to Tripura & rehabilitated over 37,000 people through agreements making it a land of development from insurgency.
- Shri @JPNadda pic.twitter.com/CQtuyk9TpJ
'कांग्रेस और कम्युनिस्टों ने किया भ्रष्टाचार'
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस मौके पर कांग्रेस और कम्युनिस्टों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "कांग्रेस और कम्युनिस्टों ने भ्रष्टाचार किया, कमीशन लगाया और राजनीतिक हिंसा में शामिल रहे. आज दोनों साथ आए हैं क्योंकि बिप्लब देब और माणिक साहा ने यह सुनिश्चित किया कि त्रिपुरा के लोगों को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ उनका हक मिले."
नड्डा ने ये भी कहा, "केंद्रीय बजट 2023-24 'अमृत काल' का पहला बजट है; आकांक्षाओं से भरा बजट है, देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत नींव देने वाला बजट है. यह वास्तव में भारत को जल्दी ही एक 'विकसित देश' बनाने का खाका है."
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति, से बात करके युद्ध के बीच वहां फंसे भारतीय मेडिकल छात्रों का भारत लौटना संभव बनाया. आम आदमी को राहत देने के लिए कर को 700000 किया गया है. मोदी जी के राज में विश्व के किसी भी देश से अगर हम तुलना करें तो ज्यादा टीकाकरण हुआ है. चीन में कितना टीकाकरण हुआ है किसी को पता नहीं है.
The Jal Jeevan Mission, Ujjawala Yojana, PM Awas Yojana and the Ayushman Bharat Scheme is bringing unprecedented prosperity in Tripura.
— BJP (@BJP4India) February 3, 2023
- Shri @JPNadda #VijaySankalpJansabha pic.twitter.com/Tn4e3vxtWZ
'त्रिपुरा ने हर मोर्चे पर रची सफलता की इबारत'
इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ये भी कहा कि त्रिपुरा में अपने पर्यटन को विकसित करने के लिए अनगिनत अवसर और अपार क्षमताएं हैं. उन्होंने कहा कि इस सूबे ने हर मोर्चे पर सफलता की इबारत लिखी है. फिर चाहे वो खेल हो या संस्कृति त्रिपुरा ने हर मोर्चे पर काफी प्रगति की है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने ये भी कहा कि जल जीवन मिशन, उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना और आयुष्मान भारत योजना त्रिपुरा में अभूतपूर्व समृद्धि ला रही है. उन्होंने कहा कि यहां गरीबों को पक्के घर दिए गए हैं, महिलाओं को रसोई गैस सिलेंडर दिए गए हैं, जिससे प्रदेश के एक-एक व्यक्ति के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है और बदलाव आया है.
त्रिपुरा की तस्वीर और तकदीर बदल गई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी राज्य में लोगों के जीवन में महत्वपूर्ण सुधार ला रही है; महिलाओं, किसानों, कमजोर, आदिवासी और समाज के अन्य वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने की पुरजोर कोशिशें तेजी से जारी हैं.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जनता ने त्रिपुरा में बीजेपी की जीत का संकल्प ले लिया है. 5 साल पहले के त्रिपुरा और आज के त्रिपुरा में जमीन-आसमान का अंतर है. त्रिपुरा का चौतरफा विकास हुआ है. त्रिपुरा की जनता में बीजेपी के लिए एक अलग तरह का उत्साह है.
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव शेड्यूल
त्रिपुरा में 60 विधानसभा सीट हैं. इस राज्य के लिए नोटिफिकेशन 21 जनवरी 2023 को जारी किया गया था. नामांकन भरने की आखिरी तारीख 30 जनवरी थी. इनकी जांच 31 जनवरी को की गई. उम्मीदवारों की नाम वापसी के लिए 2 फरवरी का दिन रखा गया था. अब यहां 16 फरवरी को मतदान होगा. यहां वोटों की गिनती 2 मार्च को की जाएगी
ये भी पढ़ेंः