Tripura Election 2023: ममता बनर्जी का कांग्रेस और लेफ्ट पर वार, जानें त्रिपुरा की रैली में क्या कुछ बोलीं?
Tripura Assembly Election 2023: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस, लेफ्ट और बीजेपी पर सियासी हमला किया.
Tripura Assembly Election: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव को लेकर ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी जोर शोर से प्रचार में जुटी है. इसी बीच पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) अगरतला पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी को लोगों का समर्थन नहीं मिलेगा.
सीएम ममता बनर्जी ने मंगलवार (7 फरवरी) को कहा, ''लोग त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-माकपा (Congress-CPM) गठबंधन को खारिज कर देंगे.'' उन्होंने साथ ही बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि टीएमसी (TMC) ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो डबल इंजन सरकार को सत्ता से बाहर कर सकती है.
'चुनाव से पहले पलटी मारेगी'
टीएमसी की मुखिया ममता बनर्जी ने दावा किया कि त्रिपुरा में सीपीएम-कांग्रेस गठबंधन है. बंगाल में बीजेपी, सीपीएम और कांग्रेस तीनों मिलकर हमारे खिलाफ बोलती हैं, उन्हें शर्म नहीं आती. सीपीएम की सरकार बंगाल में सालों से थी, लेकिन इन्होंने क्या किया? कांग्रेस 4 साल साथ रहेगी लेकिन चुनाव से पहले पलटी मारेगी.
बनर्जी ने कहा, ''यह वो कांग्रेस नहीं है जिससे कि वो कभी जुड़ी हुई थीं. पहले वाली कांग्रेस रहती तो मुझे पार्टी छोड़नी नहीं पड़ती. यह वाली कांग्रेस बीजेपी की 'बी' 'टीम' है.''
क्या दावा किया?
अगरतला में जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने दावा किया कि त्रिपुरा में बीजेपी सरकार में पार्टियों को राजनीतिक मीटिंग करने नहीं दी जा रही. पत्रकार न्यूज इकट्ठा करने का अधिकार भी खो चुके हैं. उन्होंने बताया कि दो साल पहले टीएमसी वर्करों और एक्टिविस्ट को मारा गया. इनमें से कई लोगों को बिना किसी कारण जेल में डाल दिया गया.
टीएमसी ने त्रिपुरा चुनाव के लिए जारी अपने घोषणापत्र में वादा किया है कि सरकार आने पर दो लाख नई नौकरियां सृजित करेंगे, बेरोजगार युवाओं के लिए प्रतिमाह 1,000 रुपये भत्ता देने और पश्चिम बंगाल जैसी सामाजिक कल्याण योजनाएं शुरू की जाएंगी. बता दें कि राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए वोटिंग 16 फरवरी को होगी, जबकि रिजल्ट दो मार्च को आएगा.
यह भी पढ़ें- Tripura Election 2023: 'राम और कृष्ण के अस्तित्व पर सवाल उठाती है', त्रिपुरा में कांग्रेस-लेफ्ट पर बरसे सीएम योगी