Tripura Election: टिपरा मोथा के प्रमुख प्रद्योत किशोर माणिक्य देबबर्मा ने शुक्रवार (27 जनवरी) को कहा कि उनकी पार्टी त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में किसी भी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी.
प्रद्योत किशोर ने कहा कि वह 16 फरवरी का विधानसभा चुनाव उन लोगों को हराने के लिए लड़ेंगे जो उसकी 'ग्रेटर टिपरालैंड' मांग का विरोध कर रहे हैं. उनकी यह टिप्पणी उन अटकलों के बीच आई है कि 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव में टिपरा मोथा सत्तारूढ़ बीजेपी के साथ गठबंधन करने वाली है.
'नहीं होगा गठबंधन'
प्रद्योत किशोर ने फेसबुक पर अपलोड एक वीडियो क्लिप में कहा, “ऐसी अटकलें थीं कि टिपरा मोथा एक राजनीतिक दल के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी. आज मैं कह रहा हूं कि इस चुनाव में कोई गठबंधन नहीं होगा. उन्होंने इसको लेकर ट्वीट भी किया.
'आखिरी लड़ाई लड़के रहेंगे'
प्रद्योत किशोर ने कहा, ‘‘जब तक भारत सरकार हमारी मांग के संवैधानिक हल के लिए कोई लिखित दस्तावेज नहीं देती, हम कोई गठबंधन नहीं करेंगे. जीतेगा तो जीतेगा, हारेगा तो हारेगा लेकिन एक आखिरी लड़ाई लड़के रहेगा!’’देबबर्मा ने यह भी कहा कि बहुत से लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है कि टिपरा मोथा बिना किसी गठबंधन के चुनाव लड़ेगी.
बता दें कि त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 16 फरवरी को मतदान होना है. नामांकन भरने की अंतिम तिथि 30 जनवरी है. वोटों की गिनती दो मार्च को होगी. इसको लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी तेज कर दी है.