Tripura Assembly Election 2023: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2023 के लिए गुरुवार (16 फरवरी) को मतदान होना है. राज्य में 60 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होगा. इसके लिए चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां कर ली हैं. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पोलिंग बूथों पर पलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. चुनाव आयोग के तय कार्यक्रम के हिसाब से सभी सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी और ये प्रक्रिया शाम 4 बजे तक चलने वाली है.
शाम 4 बजे तक जो मतदाता लाइन में लगा हुआ होगा उसे मतदान करने दिया जाएगा. मुख्य निर्वाचन अधिकारी किरण गीते ने बताया कि त्रिपुरा की अंतिम मतदाता सूची में 28,13,478 मतदाता हैं, जिनमें से 14,14,576 पुरुष, 13,98,825 महिलाएं और 77 किन्नर मतदाता हैं, यहां 10,344 सर्विस वोटर हैं. त्रिपुरा में वोटिंग करने से पहले मतदाताओं को पोलिंग बूथ जानकारी दे रहे हैं-
राज्य में 3,337 पोलिंग बूथ
त्रिपुरा में 3 हजार तीन सौ सैंतीस पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. वोटर अपने पोलिंग बूथ को जानने के लिए कई तरीके अपना सकते हैं. उनमें तीन प्रमुख हैं. इसके लिए कुछ प्रक्रियाओं से होकर गुजरना होगा. पहली तो ये कि कोई भी मतदाता वोटर हेल्पलाइन एप्प डाउनलोड करके अपने पोलिंग बूथ के बारे में जान सकता है. दूसरा, ये है कि https://voterportal.eci.gov.in/ इस वेबसाइट पर विजिट करके जानकारी मिल जाएगी. तीसरा, एक एसएमएस के माध्यम से भी इसकी जानकारी ली जा सकती है. एसएमएस करने के लिए ECIPS टाइप करके स्पेस देना है उसके बाद EPIC No लिखना है और इसको 1950 नंबर पर भेज देना है.
ये पार्टियां चुनावी मैदान में
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में इस बार 6 पार्टियां चुनाव में हाथ आजमा रही हैं जिसमें बीजेपी, आईपीएफटी, कांग्रेस, सीपीआईएम, टीएमसी और टिपरा मोथा जैसी पार्टी शामिल हैं. इसमें बीजेपी और आईपीएफटी का गठबंठन है और कांग्रेस-सीपीआईएम का गठबंधन है.