Tripura Election:आगामी त्रिपुरा विधानसभा चुनाव से पहले इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (IPFT) के एमएलए मेवार कुमार जमातिया (Mevar Kumar Jamatia) ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. यह बीजेपी के लिए झटके के तौर पर देखा जा रहा क्योंकि वो राज्य में आईपीएफटी के साथ गठबंधन में सरकार चला रही है. 


मेवार कुमार जमातिया (53) ने 2018 के विधानसभा चुनाम में आशारामबाड़ी से चुनाव जीता था. पिछले साल से वो आईपीएफटी छोड़ने वाले तीसरे विधायक हैं. जमातिया बीजेपी और आईपीएफटी के मिलकर सरकार बनाने के बाद सातवें एमएलए हैं जो इस्तीफा दे चुके हैं. जमातिया से पहले आशीष दास, बरबा मोहन, सुदीप रॉय बरमन और आशीष कुमार साहा ने भी पार्टी छोड़ने के साथ ही एमएलए पद भी छोड़ दिया था.  


इस पार्टी में होंगे शामिल


मेवार कुमार जमातिया बीजेपी- आईपीएफटी सरकार में वन और ट्राइबल वेलफेयर मंत्री रहे हैं. उन्होंने पार्टी छोड़ने के तुरंत बाद एमएलए पद को लेकर भी तुरंत विधानसभा स्पीकर रतन चक्रवर्ती को इस्तीफा सौंप दिया है. सूत्रों ने बताया कि वो प्रद्योत माणिक्य देब बर्मन पार्टी में शामिल हो सकते हैं. 


'जीतेंगे 55 सीट'


असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार (7 नवंबर) को दावा किया कि बीजेपी त्रिपुरा में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कुल 60 में से 55 सीटें जीतकर दूसरी बार सत्ता में आएगी. बीजेपी के ‘बूथ विजय अभियान’ की शुरुआत करने के कार्यक्रम में शामिल होने अगरतला पहुंचे शर्मा ने कहा कि राज्य में उनकी पार्टी की सरकार ने 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले लोगों से जो वादा किया था, महामारी के बावजूद उससे कहीं अधिक काम किया है. वहीं त्रिपुरा में विपक्ष के नेता माणिक सरकार ने मंगलवार (8 नवंबर) को कहा कि चुनावी वादों को पूरा नहीं करने के कारण लोग बीजेपी को आगामी चुनाव में सत्ता से बेदखल कर देंगे.


यह भी पढ़ें- Watch: 'सभी दल एक साथ हो जाएं फिर भी त्रिपुरा में बीजेपी ही जीतेगी', हिमंता बिस्वा सरमा ने फिर दी कांग्रेस को चुनौती