Tripura BJP Manifesto: देश के तीन उत्तर पूर्वी राज्यों नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार ने तेजी पकड़ ली है. इसी क्रम में त्रिपुरा में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा आज राज्य में होने वाले चुनावों को लेकर पार्टी का घोषणा पत्र जारी करेंगे. 


समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार (9 फरवरी) को दोपहर 12.30 बजे त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी करेंगे. बीजेपी ने दावा किया है कि उनका घोषणा पत्र राज्य के विकास में नई विशेषताएं जोड़ने का काम करेगा. 


बीजेपी के घोषणा पत्र में किन चीजों का हो सकता है जिक्र
बीजेपी के एक नेता ने एएनआई से कहा कि मोदी सरकार हमेशा से नॉर्थ ईस्ट के विकास के बारे में सोचती आई है. उनका विजन राज्य और उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण युवाओं का विकास है. उनके मुताबिक बीजेपी त्रिपुरा के बुनियादी ढांचे, कानून व्यवस्था और महिलाओं पर ध्यान देने के साथ राज्य के कल्याण के लिए काम करने की कोशिश करेगी. 


बीजेपी की तरफ से जारी प्लान के मुताबिक बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सुबह त्रिपुरा सुंदरी मंडिया में प्रार्थना करने और फिर अगरतला में घोषणा पत्र जारी करने के बाद एक रोड शो निकालेंगे. सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी के 13 फरवरी को राज्य का दौरा करने की संभावना है. 


कब हैं त्रिपुरा में चुनाव?
त्रिपुरा विधानसभा के लिए 16 फरवरी को वोटिंग होगी और 2 मार्च को नतीजे आएंगे. इस चुनाव के लिए कुल 259 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है.  बीजेपी ने राज्य में अपने सबसे ज्यादा 55 उम्मीदवार उतारे हैं. सीपीएम के पास कुल 43 उम्मीदवार हैं, उसके बाद टीआईपीआरए मोथा के साथ 42, टीएमसी के पास 28, कांग्रेस के पास 13, बीजेपी की सहयोगी आईपीएफटी के पास 6 और सीपीआई, आरएसपी और फॉरवर्ड ब्लॉक ने एक-एक उम्मीदवार खड़ा किया है.


'BJP खेल रही डबल गेम', बंगाल विभाजन के खिलाफ प्रस्ताव लाएगी TMC, दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम