Exclusive: 'जीरो प्लस जीरो, जीरो होता है,' त्रिपुरा में कांग्रेस और कम्युनिस्ट के एक होने पर बोले अमित शाह
Tripura: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी को जीरो बताया. एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में जानें क्या कुछ बोले गृहमंत्री...
Tripura Assembly Elections: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जुट गई हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सोमवार (6 फरवरी) को अगरतला में चुनावी रैली की और विपक्ष पर जमकर हमला बोला. गृहमंत्री ने इस दौरान एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत कर दावा किया कि, जीत भारतीय जनता पार्टी की ही होगी.
अमित शाह ने कहा, "मैंने दो सभाएं की और रोड शो किया. हजारों की संख्या में लोग बीजेपी के इस रोड शो में शामिल हुए. ये साफ बयां करता है कि भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में प्रचंड लहर है. उन्होंने कहा, ढाई दशक से हिंसा से प्रेरित कम्युनिस्ट शासन को हमने समाप्त किया. आज त्रिपुरा हिंसा से मुक्त है. किसी प्रकार का कोई आतंकवाद यहां नहीं है.
बीजेपी को लेकर जनता में खास उत्साह- अमित शाह
अमित शाह आगे बोले, हर गरीब को घर, बिजली, गैस, पीने का पानी, शौचालय और स्वास्थ्य की सुविधाएं मिली हैं. फ्री राशन और कोरोना का टीका भी हमने दिया है. प्रदेश की जनता इसका स्वागत करती है और भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में, पीएम मोदी के समर्थन में उनका उत्साह साफ देखने को मिल रहा है.
जीरो प्लस जीरो... जीरो होता- अमित शाह
एबीपी न्यूज़ की टीम ने अमित शाह से आगे पूछा, कांग्रेस और कम्युनिस्ट एक हो गए हैं. मोथा पार्टी भी एक फैक्टर है.. जिस पर जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा, जीरो प्लस जीरो से जीरो ही बनता है. कांग्रेस ने बहुत बड़ी गलती है कि वो डूबते हुए जहाज में चढ़ गई है. त्रिपुरा में न कांग्रेस ने अच्छा शासन दिया है. न कम्युनिस्ट पार्टी ने दिया है. हम प्रदेश की जनता से परफॉर्मेंस के आधार पर वोट मांगेंगे.
यह भी पढ़ें.