एक्सप्लोरर

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2018 LIVE: बीजेपी 40 सीटों पर और लेफ्ट 19 सीटों पर आगे

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव रिजल्ट (Tripura Chunav Result): त्रिपुरा में विधानसभा की 60 सीटें हैं लेकिन 59 सीटों पर ही चुनाव हुए हैं क्योंकि चरिलम सीट पर CPM उम्मीदवार के निधन से वहां चुनाव नहीं हुआ. त्रिपुरा में 25 सालों से यानि 1993 से सीपीएम की सरकार है.

त्रिपुरा विधानसभा रिजल्ट 2018: त्रिपुरा में आज विधानसभा चुनावों के नतीजों के लिए वोटों की गिनती हो रही है. यहां 18 फरवरी को मतदान हुआ था. त्रिपुरा में विधानसभा की 60 सीटें हैं लेकिन 59 सीटों पर ही चुनाव हुए क्योंकि चरिलम सीट पर CPM उम्मीदवार के निधन से वहां चुनाव नहीं हुआ. त्रिपुरा में 25 सालों से यानि 1993 से सीपीएम की सरकार है. 20 साल से माणिक सरकार यहां के मुख्यमंत्री हैं.

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव रिजल्ट LIVE UPDATE

1.50 AM: बीजेपी 40 और लेफ्ट 19 सीटों पर आगे.

12.30 AM: रुझान अब स्थिर हो गए हैं जिसके बाद बीजेपी 41 सीटों के साथ प्रचण्ड बहुमत वाली सरकार बनाती दिख रही है, वहीं राज्य में 25 सालों तक सरकार चलाने वाली लेफ्ट 18 सीटों पर सिमट कर रह गई है.

12:15 AM: बीजेपी 41 और लेफ्ट 18 सीटों पर आगे.

12.00 AM: बीजेपी के त्रिपुरा अध्यक्ष विप्लव देव हो सकते हैं राज्य के सीएम. आज बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक होगी जिसमें सीएम के नाम पर मुहर लगेगी.

11.37 AM: जीत पर बोले बीजेपी के पूर्वोत्तर प्रभारी राम माधव- त्रिपुरा में अबतक जो रुझान मिला है उससे हम संतुष्ट हैं. ये बीजेपी को सरकार बनाने की ओर ले जाने वाले रुझान है. हम अंतिम नतीजों का इंतज़ार करेंगे. 40 से ज्यादा सीटों के साथ बीजेपी राज्य में स्थायी सरकार बनाने में सफल होगी. इस जीत के पीछे स्वयं पीएम मोदी की बहुत बड़ी भूमिका रही है.

11.27 AM: बीजेपी 40 सीटों पर और लेफ्ट 19 सीटों पर आगे.

11.21 AM: 25 साल तक लेफ्ट के गढ़ रहे त्रिपुरा में बीजेपी 42 सीटों पर आगे है. इसके बाद मैजिक जैसी प्रतिक्रिया भी छोटी पड़ जाती है क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी की पार्टी ने माणिक करकार की पार्टी को 17 सीटों पर धकेल दिया है.

11:15 AM: पूर्ववोत्तर के नतीजों पर बोले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ- त्रिपुरा में बीजेपी ऐतिहासिक बहुमत के साथ सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है. ये चुनाव प्रबंधन की जीत है. भारतीय राजनीति के लिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है. आपको बता दें कि योगी ने त्रिपुरा में सात रैलियां की थीं और इस जीत को उनकी रैलियों की सफलता पर भी मुहर माना जाएगा.

11:10 AM: सीटों की संख्या में थोड़ा बदलाव हुआ है और बीजेपी अब 36 और लेफ्ट 23 पर है.

10:55 AM: बीजेपी 35, लेफ्ट 24 और अन्य शून्य सीटों पर आगे.

10.50 AM: BREAKING NEWS | त्रिपुरा में जो 25 सालों में नहीं हुआ वो अब हो गया, #BJP के लिए बड़ी खुशखबरी- राज्य के सीएम माणिक सरकार अपनी सीट से पीछे चल रहे हैं.

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2018 LIVE: बीजेपी 40 सीटों पर और लेफ्ट 19 सीटों पर आगे

10.43 AM: चुनाव आयोग के रुझानो में बीजेपी को बहुमत. बीजेपी को 30 सीटें और लेफ्ट को 17 सीटें मिलती दिख रही हैं. अगर ये आंकड़ा बरकरार रहते हैं तो लेफ्ट के पास सिर्फ केरल रह जाएगा और 25 साल बाद त्रिपुरा में लेफ्ट का राज समाप्त हो जाएगा.

10.38 AM: चुनाव आयोग के मुताबिक त्रिपुरा में बीजेपी 28 और लेफ्ट 16 सीटों पर आगे. यानी अगर रुझान इसी ढर्रे पर बरकरार रहते हैं तो लेफ्ट के 25 सालों का राज समाप्त हो जाएगा.

10.36 AM: रुझानों के बाद जश्न में डूबे बीजेपी कार्यकर्ता.

10.34 AM: सीटों के लिहाज़ से फिलहाल बीजेपी के पास बहुमत के आंकड़े से एक सीट ज़्यादा हैं. वहीं लेफ्ट बहुमत से चार सीट दूर है. कांग्रेस का नामो निशान नहीं है.

10.25 AM: सभी सीटों के रुझान में बीजेपी 32, लेफ्ट 27 और अन्य के साथ कांग्रेस शून्य सीटों पर आगे.

10.22 AM: नतीज़ों पर बोलते हुए बीजेपी नेता किरेन रिजिजू ने कहा- नागालैंड का चुनाव बहुत अहम है, हम मानते हैं कि नागालैंड में हमारी सरकार बनेगी. हमारे गठबंधन की अच्छी सीटें आएंगी. नागालैंड में कांग्रेस का नामोनिशान नहीं रहेगा. नागालैंड में बीजेपी के साथ अन्य दल मिलकर सरकार बनाएंगे.

10.18 AM: एबीपी, चुनाव आयोग और टीओआई के मुताबिक त्रिपुरा में बीजेपी आगे.

10.17 AM: टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक त्रिपुरा में शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बहुमत. एबीपी न्यूज़ के मुताबिक लेफ्ट आगे.

10.16 AM: बीजेपी के त्रिपुरा प्रभारी सुनील देवधर ने दावा किया कि बीजेपी दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. हालांकि उन्होंने पहले राउंड में पोस्टल बैलेट में मिले वोटों पर असंतोष ज़ाहिर किया और कहा कि उन्हें जितनी उम्मीद थी, उतने वोट नहीं मिले.

10.12 AM: बीजेपी के हेमंत विश्व शर्मा ने कहा कि ट्रेंड काफी अच्छे हैं. मुझे उम्मीद है की बीजेपी त्रिपुरा में सरकार बनाएगी.

10.10 AM: सभी सीटों के रुझान सामने आने के बाद 31 सीटों के साथ लेफ्ट सरकार बनाती दिख रही है. वहीं बीजेपी ने ऐतिहासिक 28 सीटें हासित की हैं. कांग्रेस-अन्य को शून्य पर बढ़त मिली है.

10.05 AM: 58 सीटों के रुझान में लेफ्ट को 31 सीटों के साथ बहुमत, पिछले चुनाव में खाता नहीं खोल पाने वाली बीजेपी 27 पर आगे और कांग्रेस-अन्य को शून्य पर बढ़त.

9.59 AM: चुनाव आयोग के मुताबिक त्रिपुरा में बीजेपी+ के हिस्से 48 फीसदी वोट शेयर और लेफ्ट+ के हिस्से 45 फीसदी वोट शेयर जाता नजर आ रहा है.

9.55 AM: त्रिपुरा में फिर बदले आंकड़े. बीजेपी को पछाड़ते हुए लेफ्ट 29 सीटों पर आगे, वहीं बीजेपी 27 सीटों पर आगे. अन्य एक सीट पर आगे.

9.44 AM: 57 सीटों के रुझान में बीजेपी और लेफ्ट के बीच चल रही है कांटे की टक्कर. दोनों 28-28 सीटों पर आगे. कांग्रेस पहले दो सीटों पर आगे थी लेकिन अब पार्टी की बढ़त समाप्त हो गई है. वहीं अन्य एक सीट पर आगे है.

9.39 AM:25 सालों तक सत्ता में रही लेफ्ट के दांत खट्टे करती दिख रही है बीजेपी. पार्टी वापस से 28 सीटों पर आगे हो गई है, वहीं लेफ्ट भी 28 सीटों पर आ गई है.

9.32 AM: त्रिपुरा के रुझानों में लेफ्ट को बहुमत मिला. पार्टी 30 सीटों पर आगे.

9.29 AM: त्रिपुरा वो राज्य है जहां पिछले चुनाव में बीजेपी का खाता भी नहीं खुला था और अब रुझानों में यहां पार्टी 25 सीटों पर आगे है. राजनीति में ये किसी चमत्कार से कम नहीं है. ये राज्य लेफ्ट का गढ़ रहा है और पार्टी अपने गढ़ में 28 सीटों पर आगे है. कांग्रेस यहां कभी मज़बूत नहीं रही और पार्टी यहां एक सीटों पर आगे है. अभी तक कुल 54 सीटों के रुझान सामने आए हैं.

9.25 AM: 54 सीटों के रुझान में लेफ्ट 27, बीजेपी 25 और कांग्रेस दो सीटों पर आगे.

9.22 AM: त्रिपुरा में बीजेपी और लेफ्ट के बीच कांटे की टक्कर. लेफ्ट 28 और बीजेपी 25 सीटों पर आगे. कांग्रेस एक सीट पर आगे.

9.17 AM: 50 सीटों के रुझान में लेफ्ट 27, बीजेपी 23 और कांग्रेस एक पर आगे.

9.13 AM: 49 सीटों के रुझान में लेफ्ट 25, बीजेपी 23 और कांग्रेस एक पर आगे.

9.10 AM: बीजेपी 23, लेफ्ट 25 और कांग्रेस एक पर आगे.

9.05 AM: बढ़त बनाते हुए लेफ्ट 22, बीजेपी 21 और कांग्रेस एक पर आगे.

9.00 AM: 43 सीटों के रुझान में 22 पर बीजेपी, 20 पर लेफ्ट, कांग्रेस एक पर आगे.

8.58 AM: 40 सीटों के रुझान में बीजेपी 21, लेफ्ट 17 और कांग्रेस दो पर आगे.

8.55 AM: बीजेपी 23 से 21 पर आ गई है, वहीं लेफ्ट 16 सीटों पर आगे हो गई है और कांग्रेस अब भी दो सीटों पर बनी हुई है.

8.51 AM: बीजेपी 23, लेफ्ट 14 और कांग्रेस दो सीटों पर आगे.

8.47 AM: 39 सीटों के रुझान में बीजेपी ने भारी बढ़त बनाई, पार्टी 22 और लेफ्ट 16 सीटों पर आगे

8.44 AM: 25 सीटों के रुझान में लेफ्ट 16, बीजेपी आठ और कांग्रेस एक पर आगे.

8.41 AM: 22 सीटों के रुझान में लेफ्ट 16, बीजेपी छह और कांग्रेस एक पर आगे

8.37 AM: 20 सीटों के रुझान में लेफ्ट 11, बीजेपी आठ और कांग्रेस एक सीट पर आगे.

8.35 AM: त्रिपुरा में कांग्रेस का खाता खुला. पार्टी एक सीट पर आगे. वहीं लेफ्ट 10 और बीजेपी नौ सीटों पर आगे.

8.32 AM: 19 सीटों के रुझान में त्रिपुरा में लेफ्ट 10 और बीजेपी नौ सीटों पर आगे.

8.27 AM: त्रिपुरा की 12 सीटों के रुझान में लेफ्ट सात पर और बीजेपी पांच पर आगे. अगरतला से बीजेपी के सीएम कैंडिडेट सुदीप बर्मन आगे चल रहे हैं.

8.25 AM: राज्य में लेफ्ट और बीजेपी दोनों ही पांच-पांच सीटों पर आगे.

8.23 AM: त्रिपुरा में लेफ्ट पांच और बीजेपी चार सीटों पर आगे.

8.20 AM: त्रिपुरा की धनपुर सीटे से सीएम माणिक सरकार आगे हैं, वहीं बीजेपी का सीधे तीन सीटों पर खाता खुला है.

08.15 AM: राज्य की जिस धनपुर सीट पर लेफ्ट आगे है उसे हॉट सीट माना जाता है. आपको बता दें कि इस सीट से राज्य के सीएम माणिक सरकार आगे हैं.

08.12 AM: त्रिपुरा में पहला रुझान लेफ्ट के खाते में, एक्सपर्ट की माने तो अभी और इंतजार की जरूरत है. राज्य की जिस धनपुर सीट पर लेफ्ट आगे है उसे हॉट सीट माना जाता है. आपको बता दें कि इस सीट से राज्य के सीएम माणिक सरकार आगे हैं.

08.00 AM: त्रिपुरा में वोटों की गिनती शुरू, पहले रुझान का इंतजार

क्या कहता है त्रिपुरा का चुनावी गणित? इस बार सीपीएम की राज्य में मुख्य लड़ाई बीजेपी से है. हालांकि साल 2013 में बीजेपी का यहां खाता भी नहीं खुला था. 2013 के चुनाव में बीजेपी ने त्रिपुरा में 50 उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से 49 की जमानत जब्त हो गई थी. मात्र 1.87 फीसदी वोट मिलने के कारण यह पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. 2013 के विधानसभा चुनाव में सीपीएम को 49 और सीपीआई को एक सीट पर जीत मिली थी. कांग्रेस पार्टी को 10 सीटों पर जीत मिली थी. बाद में कांग्रेस के छह विधायक टीएमसी में शामिल हो गए थे. वहीं टीएमसी के मुकुल रॉय के बीजेपी में शामिल होने के बाद सभी छह विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे.

बीजेपी ने यहां चुनावी रैली में पूरी ताकत लगा दी है. पीएम मोदी ने यहां पर चार रैलिाय की हैं तो वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी रैलियां की हैं. त्रिपुरा में बीजेपी 50 सीटों पर लड़ रही है और सहयोगी पार्टी  IPFT (इंडीजीनियस पीपल फ्रंट ऑफ त्रिपुरा) नौ सीटों पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस 58 और सीपीएम 56 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. यहां कुल 292 उम्मीदरवार चुनावी मैदान में हैं. वहीं वोटरों की कुल संख्या 35 लाख है.

सबकी नजरें त्रिपुरा पर टिकीं हुई हैं जहां पिछले 25 साल से लेफ्ट की सरकार है. केरल के अलावा लेफ्ट की सरकार बस इसी राज्य में है. तमाम एग्जिट पोल में बीजेपी जीतती दिखी है. अगर बीजेपी जीतती है तो यह न सिर्फ राज्य की राजनीति, बल्कि देश की राजनीति में एक अहम पड़ाव होगा.

त्रिपुरा में पार्टियों की हार-जीत के मायने

सीपीएम हारी तो लेफ्ट का ढाई दशक पुराना किला ढहेगा. सिर्फ केरल में लेफ्ट की सरकार बचेगी. हार से लेफ्ट पार्टी में नेतृत्व पर सवाल उठ सकते हैं.

बीजेपी जीती तो पूर्वोत्तर में पार्टी को एक और राज्य में कामयाबी मिलेगी. गैर हिंदी राज्य में जीत को उपलब्धि कहा जाएगा. सीएम योगी के प्रचार के असर पर मुहर लगेगी.

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

देवेंद्र फडणवीस के 'अमित शाह' कौन हैं? यहां देखें महाराष्ट्र के सीएम के करीबी लोगों की लिस्ट
देवेंद्र फडणवीस के 'अमित शाह' कौन हैं? यहां देखें महाराष्ट्र के सीएम के करीबी लोगों की लिस्ट
पीएम मोदी से मिले बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत, सूखाग्रस्त क्षेत्र में पेयजल परियोजना समेत रखी ये मांगे
पीएम मोदी से मिले बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत, सूखाग्रस्त क्षेत्र में पेयजल परियोजना समेत रखी ये मांगे
Ambani School Annual Function: बच्चों की परफॉर्मेंस एंजॉय करते दिखे शाहरुख-सुहाना खान, एक फ्रेम में कैप्चर हुए करीना-शाहिद कपूर
बच्चों की परफॉर्मेंस एंजॉय करते दिखे शाहरुख-सुहाना खान, एक फ्रेम में कैप्चर हुए करीना-शाहिद कपूर
Air India की छात्रों को बंपर खुशखबरी, हवाई किरायों पर भारी छूट, एक्स्ट्रा बैगेज के साथ और भी बहुत कुछ
Air India की छात्रों को बंपर खुशखबरी, हवाई किरायों पर भारी छूट, एक्स्ट्रा बैगेज के साथ बहुत कुछ
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

मकर द्वार पर मर्यादा तार-तार..कौन गुनहगार?आंबेडकर पर सियासी 'धक्का-मुक्की'!संसद में धक्का-मुक्की का सच क्या?Pawan Singh और Khesari को पीछे छोड़ रही Akshara Singh! जानें उनके कौन से गाने ने तोड़े सारे records?

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
देवेंद्र फडणवीस के 'अमित शाह' कौन हैं? यहां देखें महाराष्ट्र के सीएम के करीबी लोगों की लिस्ट
देवेंद्र फडणवीस के 'अमित शाह' कौन हैं? यहां देखें महाराष्ट्र के सीएम के करीबी लोगों की लिस्ट
पीएम मोदी से मिले बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत, सूखाग्रस्त क्षेत्र में पेयजल परियोजना समेत रखी ये मांगे
पीएम मोदी से मिले बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत, सूखाग्रस्त क्षेत्र में पेयजल परियोजना समेत रखी ये मांगे
Ambani School Annual Function: बच्चों की परफॉर्मेंस एंजॉय करते दिखे शाहरुख-सुहाना खान, एक फ्रेम में कैप्चर हुए करीना-शाहिद कपूर
बच्चों की परफॉर्मेंस एंजॉय करते दिखे शाहरुख-सुहाना खान, एक फ्रेम में कैप्चर हुए करीना-शाहिद कपूर
Air India की छात्रों को बंपर खुशखबरी, हवाई किरायों पर भारी छूट, एक्स्ट्रा बैगेज के साथ और भी बहुत कुछ
Air India की छात्रों को बंपर खुशखबरी, हवाई किरायों पर भारी छूट, एक्स्ट्रा बैगेज के साथ बहुत कुछ
IIT पटना के स्टूडेंट्स को मिला लाखों का पैकेज, इतने छात्रों को मिला 60 लाख से ज्यादा का ऑफर
IIT पटना के स्टूडेंट्स को मिला लाखों का पैकेज, इतने छात्रों को मिला 60 लाख से ज्यादा का ऑफर
योगी आदित्यनाथ को CM पद से हटाने के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर, जानें पूरा मामला
योगी आदित्यनाथ को CM पद से हटाने के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर, जानें पूरा मामला
बाबा साहब पर अमित शाह के बयान को समग्रता में समझने की जरूरत, बेवजह बवाल मचाने की नहीं
बाबा साहब पर अमित शाह के बयान को समग्रता में समझने की जरूरत, बेवजह बवाल मचाने की नहीं
जब शराब के नशे में अफ्रीकी बल्लेबाज ने कर दी थी चौके-छक्कों की बरसात, 175 रन बनाकर रचा इतिहास
जब शराब के नशे में अफ्रीकी बल्लेबाज ने कर दी थी चौके-छक्कों की बरसात, 175 रन बनाकर रचा इतिहास
Embed widget