Tripura News: बीजेपी में दिखा आपसी असंतोष, विधायक आशीष दास ने की ममता की तारीफ और पीएम मोदी की आलोचना
Tripura News: त्रिपुरा में बीजेपी के अंदर गतिरोध बनता दिखा रहा है. त्रिपुरा में बीजेपी सरकार के विधायक आशीष दास ने TMC सुप्रीमो की तारीफ करने के साथ पीएम मोदी सरकार की आलोचना की है.
Tripura News: त्रिपुरा में बीजेपी के अंदर विरोध की तस्वीर साफ दिख रही है. त्रिपुरा में बीजेपी विधायकों और नेताओं के एक वर्ग के असंतोष के बीच, बीजेपी के विधायक आशीष दास ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी की प्रशंसा करने के साथ ही पीएम मोदी की आलोचना की है.
उत्तरी त्रिपुरा की सूरमा सीट से विधायक आशीष दास ने सरकारी संपत्तियों को निजी कंपनियों को बेचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की है. उन्होंने कोलकाता में मीडिया कांफ्रेंस के दौरान यह बात कही है. इस दौरान उन्होंने टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी को भवानीपुर उपचुनाव में रिकॉर्ड अंतर से जीत के लिए बधाई दी और कहा कि देश में ऐसे कई लोग हैं जो उन्हें अगला प्रधानमंत्री बनता देखना चाहते हैं.
बीजेपी सरकार को बताया निरंकुश
बीजेपी के विधायक आशीष दास ने ममता बनर्जी की तारीफ करते हुए कहा कि वह अभी भारत में काफी लोकप्रिय राजनीतिक चेहरा बनकर उभर रही हैं. उनका कहना है कि कुछ साल पहले मोदी भी देशभर में सभी लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए थे, जब उन्होंने 'न खाऊंगा, न खाने दूंगा' की बात कही थी, लेकिन अब यह मात्र एक जुमला बनकर रह गया है. आशीष दास यहीं नहीं रुके उन्होंने बीजेपी सरकार को निरंकुश शैली की सरकार बता दिया.
पार्टी के वरिष्ठ नेता लेंगे फैसला
बाजेपी सरकार पर साधे गए उनके ही नेता के निशाने पर सवाल किए जाने पर बीजेपी प्रवक्ता नबेंदु भट्टाचार्जी ने कहा है कि इस पर पार्टी के वरिष्ठ नेता फैसला लेंगे. वहीं आशीष दास ने हाल ही में चार बीजेपी विधायकों सुदीप रॉय बर्मन, आशीष कुमार साहा, दीबा चंद्र हरंगखॉल और बरबा मोहन के साथ अगरतला में एक बड़ी सभा का आयोजन किया था. जिसमें बीजेपी के कार्यकर्ता समेत कई नेता शामिल हुए थे.