नई दिल्ली: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब के परिवार के दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद सीएम बिप्लब देब खुद का कोरोना टेस्ट कराकर होम क्वारंटीन में चले गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इस खबर की जानकारी दी. बता दें कि आज बिप्लब की कोरोना रिपोर्ट आ जाएगी.


मैं अपने घर पर क्वारंटीन का पालन कर रहा हूं- बिप्लब देब


सीएम बिप्लब देब ने ट्वीट कर कहा, 'मेरे परिवार के दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, वहीं अन्य लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. मैंने भी अपना कोरोना टेस्ट करा लिया है, जिसकी रिपोर्ट जल्द आने की उम्मीद है. मैं अपने घर पर क्वारंटीन का पालन कर रहा हूं और सभी आवश्यक एहतियाती सावधानी रख रहा हूं. मैं अपने परिवार के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.'






केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले रविवार शाम को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कोरोना पॉाजिटिव होने की खबर आई थी. उन्होंने खुद अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी. हालांकि, अब उनकी तबियत काफी ठीक है. डॉक्टर्स की सलाह पर उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके अलावा यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वो भी होम क्वारनटीन में हैं. वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने भी रविवार देर रात अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी.


यह भी पढ़ें-


अयोध्या: राम मंदिर भूमि पूजन का मुहूर्त बताने वाले पुजारी को मिली धमकी, पुलिस ने दर्ज किया केस


weather update: मुंबई में आज और कल हो सकती है भारी बारिश, असम में बाढ़ की स्थिति में हुआ सुधार