Tripura: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ माणिक साहा कोरोना पॉजिटिव, खुद दी जानकारी
Tripura News: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ माणिक साहा बुधवार 20 जुलाई को कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद उन्होंने अपने संपर्क में आने वालों से आवश्यक सावधानी बरतने का आग्रह किया है.
Tripura Chief Minister Dr Manik Saha: देशभर के कई राज्यों में एक बार फिर से कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण में तेजी देखी जा रही है. जिसके चलते आए दिन राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है. फिलहाल इसी बीच खबर मिल रही है कि त्रिपुरा (Tripura) के मुख्यमंत्री डॉ माणिक साहा (Chief Minister Dr Manik Saha) कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.
दरअसल त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ माणिक साहा बुधवार 20 जुलाई को कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमित पाए गए हैं. वह कोरोना संक्रमण की जांच में पॉजिटिव आए हैं. जिसके बाद उनके संपर्क में आए लोगों को आवश्यक सावधानी बरतने का आग्रह किया गया है.
I've been tested Covid-19 positive today. I am absolutely fit & fine with no symptoms.
— Prof.(Dr.) Manik Saha (@DrManikSaha2) July 20, 2022
I humbly request all those who've come in contact with me to take necessary precautions. pic.twitter.com/RcKDcLSiNx
कोरोना संक्रमित हुए डॉ माणिक साहा
मुख्यमंत्री डॉ माणिक साहा ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए अपनी रिपोर्ट की तस्वीर भी शेयर की है. जिसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि 'आज मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं. मैं बिल्कुल फिट हूं और मुझमें किसी प्रकार का कोई लक्षण नहीं मिला है. मैं विनम्रतापूर्वक उन सभी से अनुरोध करता हूं जो मेरे संपर्क में आए हैं, वे आवश्यक सावधानी बरतें.'
2016 में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में हुए शामिल
बता दें कि डॉ माणिक साहा (Chief Minister Dr Manik Saha) ने हाल ही में त्रिपुरा (Tripura) के मुख्यमंत्री का पदभार संभाला है. इससे पहले वह त्रिपुरा में बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष थे. 2023 में होने वाले चुनाव से पहले विप्लब कुमार देव (Viplab Kumar Dev) के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद पार्टी ने डॉ माणिक साहा को राज्य की कमान सौंपी है. बता दें कि डॉ माणिक साहा साल 2016 में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे.