Tripura Local Body Election: त्रिपुरा की राजधानी अगरतला सहित 14 नगर निकायों के लिए आज मतदान शुरू हो गया है. राज्य में अगरतला नगर निगम के अलावा 13 नगर परिषद और छह नगर पंचायत के लिए चुनाव हो रहे हैं. यह चुनाव अदालती मुकदमों, गिरफ्तारियों और राजनीतिक दलों के आरोप-प्रत्यारोप के बीच हो रहे हैं. निकाय चुनाव में माकपा, भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच मुकाबला है. गौरतलब है कि राज्य के भीतर माकपा अच्छी पकड़ होने का दावा पेश करती है जबकि मौजूदा समय में राज्य की सत्ता पर भाजपा काबिज है. वहीं, तृणमूल कांग्रेस राज्य में पैठ बनाने की कोशिशें कर रही है.


त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद
भाजपा ने त्रिपुरा के सभी नगर निकाय सीटों के लिए अपने प्रत्याशी उतारे हैं और अगरतला नगर निगम (एमएसी) और 19 नगर निकायों की 334 सीटों में से 112 सीटों पर निर्विरोध जीत चुकी है. बाकी बची सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है. तृणमूल कांग्रेस राज्य में भाजपा का मुकाबला करने के लिए लगातार अपने नेताओं को भेज रही है.


तृणमूल कांग्रेस साल 2023 में भाजपा को त्रिपुरा की सत्ता से बेदखल करने के दावे के साथ अगरतला और अन्य स्थानों पर अपनी उपस्थिति मजबूत करने की कोशिश कर रही है जबकि माकपा के लिए मौका है कि वह साबित कर सके कि उसका अब भी राज्य में जनाधार बाकी है. राज्य में 36 उम्मीदवारों के नाम वापस लेने के बाद 222 सीटों के लिए 785 प्रत्याशी मैदान में हैं.


सुरक्षा बल रहेंगे तैनात
पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) अरिंदम नाथ ने कहा कि त्रिपुरा पुलिस बल और त्रिपुरा राज्य राइफल्स के अलावा, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को तैनात किया जाएगा. नाथ ने बताया, "मतदान केंद्रों पर टीएसआर के जवानों और पुलिस को तैनात किया जाएगा. वहीं, केंद्रीय बलों को क्षेत्र की कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किया जाएगा."


644 मतदान केंद्र संवेदनशील
20 पुलिस स्टेशनों के अंतर्गत आने वाले 644 मतदान केंद्रों को अलग-अलग संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है. इसी के अनुसार सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी. आठ जिलों के सभी 20 थानों में मोबाइल पेट्रोलिंग के लिए पर्याप्त संख्या में वाहन उपलब्ध कराए गए हैं.


यह भी पढ़ें-


Pakistan PM on Economy : प्रधानमंत्री इमरान खान ने माना पाकिस्तान हुआ कंगाल, बोले- देश चलाने के लिए नहीं बचे पैसे


PM Garib Kalyan Anna Yojana: पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना की मियाद बढ़ी, अगले साल मार्च तक मिलता रहेगा मुफ्त राशन