अगरतला: अपने अजीबोगरीब बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार को लेकर नया दावा किया है. देब ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के एक भाई ऑटो-रिक्शा चलाते हैं तो दूसरे किराने की दुकान चलाते हैं.


उन्होंने शनिवार को अगरतला में 'सर्जिकल स्ट्राइक' की सालगिरह पर आयोजित पराक्रम पर्व के कार्यक्रम में कहा, ''पीएम मोदी की एक बूढ़ी मां है, लेकिन वे उनको पीएम हाउस में अपने साथ नहीं रखते हैं. उनके एक भाई अभी भी ऑटो चलाते हैं.''


बिप्लब देब ने कहा , ''वे (पीएम मोदी) चार साल से देश के प्रधानमंत्री हैं और इससे पहले वे 13 साल तक गुजरात के मुख्यमंत्री थे, लेकिन फिर भी उनके भाइयों में से एक की किराने की दुकान है जबकि दूसरे भाई एक ऑटो चलाते हैं. उनकी मां अभी भी 10X12 के घर में रहती हैं. क्या इस तरह का दुनिया में कोई अन्य प्रधानमंत्री है?''


त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लब कुमार देब अपने दावों को लेकर चर्चा में रह चुके हैं. देब दावा कर चुके हैं कि महाभारत काल में इंटरनेट था. बिप्लब देव ने कहा था, ''यह वो देश है जिसमें महाभारत में संजय ने धृतराष्ट्र को युद्ध में क्या हो रहा था सब बताया. इसका मतलब है कि उस समय इंटरनेट था, सैटेलाइट थी, टेक्नोलॉजी थी. उस जमाने में इस देश में वो तकनीक थी.''


त्रिपुरा से फिर आया 'बिप्लबी ज्ञान', कहा- टैगोर ने अंग्रेजों के विरोध में वापस किया था नोबेल


बिप्लब देब ने एक कार्यक्रम में कहा कि रविंद्रनाथ टैगोर ने ब्रिटिश सत्ता के विरोध में नोबेल पुरस्कार वापस कर दिया था. इस बयान के बाद बिप्लब देब के ज्ञान पर सवाल उठ रहे हैं. सच्चाई ये है कि नोबेल पुरस्कार से सम्मानित कवि, उपन्‍यासकार, नाटककार, चित्रकार, और दार्शनिक रवींद्रनाथ टैगोर ने जलियांवाला बाग कांड के खिलाफ ब्रिटिश सरकार का दिया नाइटहुड सम्मान वापस किया था न कि नोबेल.