नई दिल्ली: त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देव ने बेहद चौंकाने वाला और अजीबोगरीब बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत में महाभारत काल के समय से ही इंटरनेट का इस्तेमाल हो रहा है. उन्होंने कहा कि अमेरिका या किसी अन्य पश्चिमी देश ने नहीं बल्कि भारत ने लाखों साल पहले इंटरनेट की खोज की थी. बिप्लव देव ने यह बात पीडीएस (पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम) की एक वर्कशॉप के दौरान कही.


बिप्लव देव ने कहा, ''यह वो देश है जिसमें महाभारत में संजय ने धृतराष्ट्र को युद्ध में क्या हो रहा था सब बताया. इसका मतलब है कि उस समय इंटरनेट था, सैटेलाइट थी, टेक्नोलिजी थी. उस जमाने में इस देश में वो तकनीक थी.''


मुख्यमंत्री ने कहा, ''मुझे गर्व है कि मैं ऐसे देश में पैदा जहां इतनी टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस है. जो देश खुद को टेक्नोलॉजी में एडवांस बताते हैं वो भारतीयों को अपने सॉफ्टवेयर अपग्रेड करने के लिए नौकरी दे रहे हैं." मुख्यमंत्री अगरतला में मणिपुर, मिजोरम और मेघालय से आए प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे.


बता दें त्रिपुरा के सीएम पहले व्यक्ति नहीं हैं जिन्होंने इस तरह का बयान दिया है. इससे पहले केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह डार्बिन के सिद्धांत को गलत बताया था. उन्होंने कहा, '''डार्विन का सिद्धांत वैज्ञानिक रूप से गलत है. स्कूल और कॉलेज के पाठ्यक्रमों में इसे बदले जाने की जरूरत है. इंसान जब से पृथ्वी पर देखा गया है, हमेशा इंसान ही रहा है.''