Biplab Kumar Deb Resign: त्रिपुरा में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. यहां बीजेपी ने मौजूदा सीएम बिप्लब देब को हटाने का फैसला किया है. जिसके बाद बिप्लब देब ने अपना इस्तीफा भी राज्यपाल को सौंपा है. उनकी जगह अब नए मुख्यमंत्री की नियुक्ति होगी. बता दें कि इससे पहले सीएम देब ने गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की थी. जिसमें ये तय हो चुका था कि बीजेपी उन्हें हटाने जा रही है. 


इस्तीफा देने के बात क्या कहा?


इस्तीफा देने के बाद बिप्लब देब ने कहा कि, मेरे लिए पार्टी सबसे ऊपर है. संगठन हित में मैंने सीएम पद से इस्तीफा दिया है. पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी मैं उसे निभाऊंगा. उन्होंने इस दौरान कहा कि उनकी पीएम मोदी से भी बात हुई है. बिप्लब ने कहा कि पार्टी नेतृत्व के कहने के बाद ही उन्होंने इस्तीफा दिया. हालांकि नए मुख्यमंत्री को लेकर उन्होंने कोई भी जवाब नहीं दिया. 


बीजेपी ने बुलाई बैठक


बताया गया है कि, शाम 5 बजे बीजेपी ने विधायक दल की बैठक बुलाई है. जिसके लिए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और पार्टी जनरल सेक विनोद तावड़े केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. दोनों ही अगरतला पहुंच चुके हैं. इस बैठक में पार्टी नए मुख्यमंत्री का चुनाव कर सकती है. 


कौन हो सकता है नया सीएम?
बिप्लब देब को हटाए जाने के बाद अब नए सीएम को लेकर चर्चा तेज है. विधायक दल की बैठक के बाद नए चेहरे पर मुहर लग सकती है. लेकिन बताया जा रहा है कि मौजूदा डिप्टी सीएम जिष्णु देव वर्मा को बीजेपी त्रिपुरा की कमान सौंप सकती है. इसके अलावा कुछ और नामों की भी चर्चा है. जिनमें मणिक साहा और प्रतिमा भौमिक का नाम भी शामिल है. लेकिन इन सभी में फिलहाल जिष्णु देव वर्मा का नाम सबसे ऊपर बताया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें-


Mundka Fire: बिल्डिंग का मालिक मनीष लाकड़ा फरार, परिवार के साथ रहता था इसी इमारत में


Gyanvapi Survey: हिंदू पक्ष का दावा- तहखानों में मिले मूर्तियों के भग्नावशेष, शरारती तत्वों ने भर दी थी मिट्टी