Tripura: मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल गाड़ी से महिला हुई जख्मी, CM माणिक साहा खुद लेकर पहुंच गए अस्पताल
Tripura CM Humanity: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा (Manik Saha) ने घायल महिला से बातचीत की और अस्पताल में उपस्थित डॉक्टरों से जरूरी कदम उठाने को कहा.
![Tripura: मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल गाड़ी से महिला हुई जख्मी, CM माणिक साहा खुद लेकर पहुंच गए अस्पताल Tripura CM Manik Saha Showed Humanity Takes Injured Woman To Hospital in Bishramganj Tripura: मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल गाड़ी से महिला हुई जख्मी, CM माणिक साहा खुद लेकर पहुंच गए अस्पताल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/09/042e767043a8416f8616011ed060ba4a1670571434719282_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tripura CM Showed Humanity: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा ने मानवता की एक और मिसाल पेश की है, जब उन्होंने गुरुवार (8 दिसंबर) को एक घायल महिला को अस्पताल ले जाने के लिए अपने काफिले तक को रोक दिया और फिर उन्हें अस्पताल पहुंचाया. मुख्यमंत्री माणिक साह (Tripura CM Manik Saha) पार्टी के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दक्षिण त्रिपुरा जा रहे थे. इसी दौरान ये घटना घटी.
जानकारी के मुताबिक जब त्रिपुरा के मुख्यमंत्री (Tripura CM) का काफिला विश्रामगंज (Bishramganj) पहुंचा तो एक बुजुर्ग महिला काफिले में शामिल एक वाहन (Vehicle in Convoy) के चपेट में आ गई और सड़क पार करने की कोशिश के दौरान वो जख्मी हो गई.
सीएम ने महिला को पहुंचाया अस्पताल
आधिकारिक बयान के मुताबिक जैसे ही मामला त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साह के संज्ञान में आया, उन्होंने काफिले को रोक दिया और घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया. जानकारी के मुताबिक जख्मी महिला का नाम बिस्वलक्ष्मी देबबर्मा (Biswalakshmi Debbarma) है. सीएम उस महिला को बिश्रामगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Bishramganj Community Health Centre) लेकर गए और डॉक्टरों को खास निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री ने इलाज के लिए दी आर्थिक सहायता
त्रिपुरा (Tripura) के मुख्यमंत्री माणिक साहा (CM Manik Saha) ने घायल महिला से बातचीत की और उपस्थित डॉक्टरों से जरूरी कदम उठाने को कहा. उन्होंने इलाज के लिए हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए आर्थिक सहायता भी दी है. सिर में चोट लगने की वजह से महिला को बेहतर इलाज के लिए जीबीपी अस्पताल रेफर कर दिया गया. दक्षिण त्रिपुरा से लौटने के बाद मुख्य्मंत्री सीधे जीबीपी अस्पताल (GBP Hospital) गए और महिला के स्वास्थ्य की जानकारी ली. डॉक्टर जख्मी बुर्जुग महिला के इलाज को लेकर खास ध्यान दे रहे हैं. डॉक्टरों के मुताबिक महिला की हालत अब स्थिर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)