Congress Tripura News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने की अटकलों के बीच त्रिपुरा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बिलाल मिया (Bilal Miya) को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. इससे पहले मिया ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था.


त्रिपुरा कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण बुधवार (24 अगस्त) को बिलाल मिया को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. हाल ही में वरिष्ठ मंत्री रतन लाल नाथ और सुशांत चौधरी ने मिया के आवास पर उनसे मुलाकात की थी, जिसके बाद उन्हें निष्कासित किया गया. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, "बिलाल मिया को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण 6 साल के लिए कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया."


खरगे को लिखे पत्र में क्या बोले बिलाल मिया


राज्य के पूर्व मंत्री मिया ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. मिया ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मलिल्कार्जुन खरगे को लिखे एक पत्र में कहा, 'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस बीते 44 सालों से मेरा घर रही है और इस दौरान मैंने विभिन्न पदों पर रहकर पार्टी की सेवा की है. फिलहाल में त्रिपुरा कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष हूं और मैं तत्काल प्रभाव से प्राथमिक सदस्यता के साथ-साथ कांग्रेस के सभी पार्टी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं."


उपचुनाव से पहले बीजेपी में शामिल होने की संभावना 


मिया सोनामुरा उपखंड में अल्पसंख्यक मतदाताओं के लिए पार्टी का मुख्य चेहरा थे. यहां पांच सितंबर को दो विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव होने हैं. मुख्यमंत्री माणिक साहा और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्जी को बॉक्सानगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुलुबारी में एक कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं. बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि उपचुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री और त्रिपुरा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में मिया और सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीजेपी में शामिल होने की संभावना है.


ये भी पढ़े : 


Chandrayaan 3: 'इंडियाज मोदी...', दक्षिण अफ्रीका में छाया भारत का चंद्रयान-3 मिशन, पीएम पढ़ते दिखे अखबार