Election 2023: त्रिपुरा के लिए रवाना हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमरपुर और कुमारघाट में रैलियों को करेंगे संबोधित
राज्य निर्वाचन विभाग के मुताबिक राज्य में कुल 259 उम्मीदवार मैदान में हैं तो वहीं 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 16 फरवरी को मतदान होगा. इसके रिजल्ट 2 मार्च को आएंगे.
![Election 2023: त्रिपुरा के लिए रवाना हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमरपुर और कुमारघाट में रैलियों को करेंगे संबोधित Tripura Election 2023 BJP President JP Nadda on Tripura visit two rallies in Amarpur Kumarghat Election 2023: त्रिपुरा के लिए रवाना हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमरपुर और कुमारघाट में रैलियों को करेंगे संबोधित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/16/f765438ac3dc4c152997a73ad14b039d1673861879303566_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tripura Election 2023: त्रिपुरा में विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने अपनी कमर कस ली. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज (3 फरवरी) अमरपुर और कुमारघाट में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करने के लिए त्रिपुरा के लिए निकल गए हैं.
बीजेपी की त्रिपुरा इकाई के मीडिया प्रभारी सुनीत सरकार ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज दो रैलियों को संबोधित करेंगे. सरकार ने बताया कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अलावा असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी और पार्टी की बंगाल इकाई के अन्य नेता बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे.
BJP national president JP Nadda is on a visit to Tripura ahead of Assembly elections in the state
— ANI (@ANI) February 3, 2023
He will address public rally in Amarpur and Kumarghat today.
(File pic) pic.twitter.com/mGPwe3u8WP
कब होगा त्रिपुरा में चुनाव?
त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 16 फरवरी को मतदान होना है और इसके परिणाम 2 मार्च को आएंगे. राज्य निर्वाचन विभाग के अधिकारियों के अनुसार राज्य में कुल 259 उम्मीदवार मैदान में हैं. जबकि 19 उम्मीदवारों के पर्चे को रद्द कर दिया गया है वहीं 32 प्रत्याशियों ने अपने पर्चे वापस ले लिए हैं.
बीजेपी ने 55 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं और पांच सीटें सहयोगी आईपीएफटी के लिए छोड़ी हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी किरण कुमार दिनाकर राव ने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए 310 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था, इनमें से 19 नामांकन पत्र प्रक्रियागत खामियों के चलते खारिज कर दिए गए, और 32 लोगों ने अपना पर्चा वापस ले लिया.
क्या है अन्य दलों की स्थिति?
निर्वाचन आयोग के सीईओ ने बताया कि माकपा अकेले 43 सीट पर चुनाव लड़ेगी, जबकि वाम मोर्चा के अन्य घटक दल, जैसे कि फॉरवर्ड ब्लॉक, आरएसपी और भाकपा एक-एक सीट पर उम्मीदवार खड़े करेगी. वाम दलों के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही कांग्रेस ने 13 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. टीएमसी के 28 उम्मीदवार मैदान में हैं तो वहीं निर्दलीय दलों के 58 उम्मीदवार चुनावी रण में ताल ठोंक रहे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)