Tripura Election 2023: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव को लेकर सीपीएम (CPM) ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी. इसमें सीपीएम ने कांग्रेस के लिए केवल 13 सीटें छोड़ी हैं. कांग्रेस कम से कम 19 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है, जबकि सीपीएम ने कांग्रेस को केवल 13 सीटें दी हैं. इस वजह से गठबंधन का पेंच फंस गया है. 


त्रिपुरा की कुल 60 विधानसभा सीटों में से सीपीएम ने 43 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है. सीपीआई, फॉरवर्ड ब्लॉक, आरएसपी को एक–एक सीट दी गई है. इसके अलावा एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार के लिए छोड़ी है.


सीताराम येचुरी से आखिरी दौर की बातचीत


कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने आज हुई बैठक में 42 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय किए हैं. साफ है कि यदि सीपीएम के साथ बात नहीं बनी तो ऐसी सूरत में कांग्रेस अपनी तैयारी दुरुस्त रखना चाहती है. 


सीटों के समझौते को लेकर पूर्वोत्तर के तीनों चुनावी राज्यों यानी त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक मुकुल वासनिक सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी से आखिरी दौर की बातचीत करेंगे.  






बीजेपी को घेरने की तैयारी


बीजेपी को घेरने के लिए कांग्रेस त्रिपुरा की क्षेत्रीय पार्टी TIPRA को भी गठबंधन में लेना चाहती. इसको लेकर कोशिश भी जारी है. त्रिपुरा विधानसभा में 60 सीट है. नामांकन की आखिरी तारीख 30 जनवरी है. 


किनको मिला टिकट? 


त्रिपुरा चुनाव को लेकर सीपीएम ने बरजाला से सुदीप सरकार, रामनगर से एडवोकेट पुरुषोत्तम राय और सोनमपुरा से श्यामलाल चक्रवती सहित 43 लोगों को टिकट दिया है. बता दें कि राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 16 फरवरी को होंगे. 


यह भी पढ़ें- Tripura Election: त्रिपुरा में चुनाव से पहले बढ़ी सियासी हलचल, बीजेपी के सहयोगी दल ने TIPRA के साथ की बैठक