Tripura Election 2023: त्रिपुरा चुनाव को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा बनमालीपुर पहुंचे. आए दिन अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले सरमा ने एक बार फिर शुक्रवार (3 फरवरी) को चौंकाने वाला बयान दिया है.
असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, ''मुझे गर्व होता है कि आज त्रिपुरा में असम से ज्यादा विकास हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोला था कि मैं त्रिपुरा को HIRA देने आया हूं. इसका मतलब हाईवे, इंटरनेट, रेलवे और एयरवे है. आज आप देखिए त्रिपुरा उत्तर पूर्व का एक विकसित राज्य बन चुका है.''
'खंडित सरकार नहीं चाहिए'
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस, गांधी परिवार और सीपीएम पर निशाना साधा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में हमें खंडित सरकार नहीं चाहिए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस के लिए एक परिवार देश से ऊपर है. कांग्रेस का देश की स्वाधीनता में कोई योगदान नहीं है.
'हिंदू-मुस्लिम भाईचारे में कोई कमी नहीं आई'
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने सीपीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि त्रिपुरा में शांति का माहौल है. सीपीएम की ओर से बनाया गया राजनीतिक आतंकवाद का माहौल अब यहां नहीं है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि हिंदू-मुस्लिम भाईचारे में कोई कमी नहीं आई है.
'अस्तित्व बचाने के लिए हाथ मिलाया'
त्रिपुरा चुनाव को लेकर बीजेपी तेज तेज कर दी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार (3 फरवरी) को गोमती जिले के अमरपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए माकपा और कांग्रेस के गठबंधन में चुनाव लड़ने पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि इन दोनों दलों ने राज्य के विकास के लिए नहीं, बल्कि अपना अस्तित्व बचाने के लिए हाथ मिलाया है.
बता दें कि न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) नीत वाम मोर्चा और कांग्रेस ने त्रिपुरा में 16 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार (3 फरवरी) को सीट बंटवारे को लेकर समझौता कर लिया.
यह भी पढ़ें- Tripura Election 2023: त्रिपुरा में कांग्रेस और लेफ्ट पर जेपी नड्डा का वार, कहा- बीजेपी ने बदली राज्य की तस्वीर