Tripura Election: त्रिपुरा में बीजेपी की जन विश्वास यात्रा में शामिल हुए मिथुन चक्रवर्ती बोले- 'दुश्मन भी...'
Tripura Election: मिथुन चक्रवर्ती त्रिपुरा में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह नरेन्द्र मोदी की वजह से बीजेपी में शामिल हुए. बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार में त्रिपुरा विकास के पथ पर अग्रसर है.

Tripura Election : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाली सरकार में त्रिपुरा के विकास पथ पर होने का उल्लेख करते हुए अभिनेता से पार्टी के नेता बने मिथुन चक्रवर्ती ने बुधवार (11जनवरी) को बीजेपी की जन विश्वास यात्रा के दौरान सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार में त्रिपुरा विकास के पथ पर अग्रसर है. बीते पांच सालों में पूर्वोत्तर राज्य में जो विकास हुआ है, 'दुश्मन भी उसकी अनदेखी' नहीं कर सकता.
बीजेपी की जन विश्वास यात्रा के दौरान खोवई जिले के तेलियामुरा में एक सभा को संबोधित करते हुए दिग्गज अभिनेता ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वजह से बीजेपी में शामिल हुए, क्योंकि वह “उनके बहुत बड़े प्रशंसक” हैं.'त्रिपुरा में जो विकास हुआ, उसे मैंने देखा है'. उन्होंने कहा, “मैंने पिछले पांच वर्षों में बीजेपी शासन के तहत त्रिपुरा में बड़े पैमाने पर विकास देखा है. सभी बीजेपी शासित राज्यों में विकास हुआ है, क्योंकि हमारे प्रधानमंत्री हमेशा लोगों के कल्याण की परवाह करते हैं.”
मुझे पता है विकास क्या है
चक्रवर्ती ने कहा, “मैंने दुनिया के 70 प्रतिशत हिस्से की यात्रा की है और अच्छी तरह समझता हूं कि विकास क्या है. त्रिपुरा में पिछले पांच सालों में जो विकास हुआ है, उसे दुश्मन भी नजरअंदाज नहीं कर सकता. राज्य विकास और समृद्धि के पथ पर अग्रसर है.” हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि वह किसे 'दुश्मन' कह रहे हैं.
'मोदी जो कहते हैं, वो करते हैं'
बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि वह मोदी के बड़े प्रशंसक हैं, क्योंकि वह जो कहते हैं उसे लागू करते हैं. उन्होंने कहा कि त्रिपुरा अगले पांच वर्षों में देश के सबसे अच्छे राज्यों में से एक होगा. उन्होंने लोगों से विकास की गति को तेज करने के लिए बीजेपी को वोट देने की अपील की. राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए इसी साल चुनाव होना है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

