Tripura Elections 2023: 'लेफ्ट-कांग्रेस सिर्फ विश्वासघात करती हैं', त्रिपुरा रैली में बोले पीएम मोदी, याद दिलाया अपना HIRA वादा
Tripura Modi Rally: त्रिपुरा में 16 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे, नतीजे दो मार्च को आएंगे.
PM Modi Rally in Tripura: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (11 फरवरी) को अंबासा में बीजेपी की विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने लेफ्ट और कांग्रेस पर विश्वासघात करने का आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने पांच साल पहले राज्य को HIRA बनाने का वादा किया था, उस पर काम किया. बता दें कि HIRA का मतलब- Highway, Internet, Railways, Airways की कनेक्टिविटी से है.
पीएम मोदी ने त्रिपुरा की स्थानीय भाषा में जनता को नमस्कार कर अपना भाषण शुरू किया. पीएम मोदी ने कहा, ''त्रिपुरा चुनाव की मेरी ये पहली जनसभा है. यहां मैं देख रहा हूं कि इतनी बड़ी संख्या में जहां भी मेरी नजर पहुंच रही है, लोग ही लोग नजर आ रहे हैं. आप इतनी बड़ी तादाद में हमें आशीर्वाद देने के लिए आए हैं, मैं आपका हृदय से बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं.'' पीएम मोदी ने कहा, ''बहुत बड़ी संख्या में जनजातीय समाज के मेरे भाई-बहन भी जब आशीर्वाद देते हैं तो उनके आशीर्वाद की पवित्रता, उसका सामर्थ्य कई गुना बढ़ जाता है''
'त्रिपुरा ये ठान चुका है कि...'
पीएम मोदी ने कहा, ''त्रिपुरा ये ठान चुका है कि विकास का डबल इंजन अब रुकने वाला नहीं है. इसलिए आज त्रिपुरा के कोने-कोने में एक ही आवाज है, एक ही नारा है, एक ही जयघोष है- फिर एक बार, डबल इंजन सरकार का ये मंत्र. आज मैं त्रिपुरा की संतान विजनरी नेता नरेंद्र चंद्र देव वर्मा जी को भी आदरपूर्वक याद कर रहा हूं. त्रिपुरा के विकास को लेकर अक्सर मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने-समझने का अवसर मिलता था. आज एनसी दा हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी यादें हम सभी के बीच हैं और आने वाले समय में हमें प्रेरणा देती रहेंगी.''
पीएम ने कहा, ''कांग्रेस और वामपंथियों ने त्रिपुरा को विकास के मामले में पीछे धकेल दिया था लेकिन हमारी सरकार सिर्फ पांच सालों में ही त्रिपुरा को तेज विकास की पटरी पर ले आई है.'' उन्होंने कहा, ''अब त्रिपुरा की पहचान हिंसा और पिछड़ापन नहीं है. त्रिपुरा में पहले एक ही पार्टी को झंडा फहराने की इजाजत थी लेकिन आज बीजेपी सरकार ने त्रिपुरा को डर, भय और हिंसा से मुक्ति दी है.''
उन्होंने कहा, ''बीजेपी सरकार आदिवासियों के प्रयासों को पहचानने और उन्हें सम्मान देने के अपने निरंतर कदमों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में आदिवासी लोगों के योगदान को सामने लाने की कोशिश करती है.''
'पहले केवल वामपंथी कैडर को योजनाओं का लाभ मिलता था'
पीएम ने कहा, ''पहले त्रिपुरा में केवल वामपंथी कैडर को ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता था लेकिन अब हर नागरिक को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. पुलिस थानों तक पर सीपीएम कैडर का कब्जा था लेकिन बीजेपी सरकार ने राज्य में कानून का राज स्थापित किया है.''
पीएम ने कहा, ''हमारा संकल्प पत्र यह साबित करता है कि भाजपा वही करती है जो आप चाहते हैं और हम वही करते हैं जो आपकी प्राथमिकता होती है, जो आपकी जरूरत होती है. हमने अपने संकल्प पत्र में नए लक्ष्य के साथ नए कदम उठाने का फैसला लिया है.'' उन्होंने कहा, ''त्रिपुरा में गांव-गांव तक ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का काम जारी है. पिछले आठ वर्षों में तीन गुना से ज्यादा ऑप्टिकल फाइबर त्रिपुरा में बिछाए जा चुके हैं. त्रिपुरा दक्षिण एशिया का 'गेटवे' बनने की ओर अग्रसर है.
'HIRA वादे को पूरा होते देख सकते हैं'
पीएम मोदी ने कहा, ''मैंने त्रिपुरा में HIRA के लिए वादा किया था और आप इसे पूरा होते देख सकते हैं. त्रिपुरा में राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई दोगुनी करने का काम तेजी से हो रहा है. गांवों को जोड़ने के लिए लगभग 5,000 किमी नई सड़कों का विकास किया गया है.''
उन्होंने कहा, ''आज 'आवास-आरोग्य-आय' की त्रिशक्ति त्रिपुरा को सशक्त बना रही है. पीएम आवास योजना ने यहां के गरीब लोगों का जीवन बदल दिया है. हमने बीते पांच साल में करीब-करीब तीन लाख पक्के घर बना कर गरीबों को दिए हैं.''
'कांग्रेस-वामपंथी गरीब से केवल विश्वासघात करना जानते हैं'
पीएम मोदी ने कहा, ''कांग्रेस और वामपंथी गरीब से केवल विश्वासघात करना जानते हैं. वो गरीब को कभी किसी चिंता से मुक्त नहीं कर सकते. बीजेपी आपकी सेवक की तरह, आपके सच्चे साथी की तरह... आपकी हर चिंता दूर करने का काम दिन रात मेहनत कर के कर रही है.''
पीएम मोदी ने कहा, ''त्रिपुरा को माता त्रिपुरा सुंदरी का आशीर्वाद मिला हुआ है और बीजेपी सरकार एक और 'त्रि शक्ति' के साथ राज्य की शक्ति को और मजबूत कर रही है. पहली शक्ति 'आवास', दूसरी है 'आरोग्य'(स्वास्थ्य) और तीसरी 'आय' है.''
पीएम मोदी ने कहा, ''बीजेपी ने पिछली सरकार के बांसों की कटाई और व्यापार पर प्रतिबंध लगाने वाले कानूनों को खत्म कर दिया है. इस कदम से आदिवासी समुदाय को काफी फायदा हुआ है. आज बांस के उत्पाद पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हो रहे हैं.'' उन्होंने कहा, ''कांग्रेस और लेफ्ट के लोग छल-कपट में जुटे हैं, कुशासन के पुराने खिलाड़ियों ने हाथ मिला लिया है. इनको जाने वाला एक-एक वोट त्रिपुरा को पीछे धकेल देगा. इसलिए आपको केवल कमल के सामने वाला बटन दबाना है.'' बता दें कि त्रिपुरा में 16 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे, नतीजे दो मार्च को आएंगे.
यह भी पढ़ें- Maulana Madani: 'BJP-RSS से कोई अदावत नहीं', जमीयत चीफ मदनी ने हिंदुत्व-पाकिस्तान-इस्लाम पर कही ये बातें