Tripura Exit Poll Results 2023: त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव 16 फरवरी को संपन्न हो गया था और सभी को इसके नतीजों का इतंजार है. उससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे आए हैं. इसमें साफ तौर पर बीजेपी के गठबंधन वाली सरकार बनती दिख रही है और मुख्यमंत्री के रूप में माणिक साहा ने मैदान मारा है. हालांकि, अंतिम नतीजे 2 मार्च को आएंगे जो तय करेंगे कि राज्य में किस पार्टी की सरकार बनने जा रही है.
फिलहाल, इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल की अगर बात करें तो राज्य में बीजेपी और एनडीपीपी के गठबंधन को 36 से 45 सीटें मिलती दिख रही हैं और एक बार फिर राज्य में सरकार बन सकती है. वहीं लेफ्ट गठबंधन को 6 से 11 सीटें जबकि टिपरा मोथा को 9 से 16 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. ये तो हुई सीटों की बात. अगर वोटों की अगर बात की जाए कि किस समुदाय ने किस पार्टी के लिए वोट किया तो ये आंकड़े कुछ इस तरह से हैं-
किसने किस पार्टी के लिए किया वोट
किसी भी राज्य में चुनाव जीतने के लिए जातिगत समीकरण को भी ध्यान में रखा जाता है. इसी क्रम में बीजेपी के लिए सामान्य कैटेगरी में आने वाले लोगों ने 61 प्रतिशत वोट किया. एसटी समुदाय के लोगों ने 30 प्रतिशत, एससी ने 57 प्रतिशत वहीं, ओबीसी समुदाय से आने वाले 60 प्रतिशत लोगों ने बीजेपी और एनडीपीपी गठबंधन के लिए वोट किया.
इसके अलावा मुस्लिम समुदाय ने इस गठबंधन के लिए मात्र 8 प्रतिशत मतदान किया. वहीं, ईसाइयों की अगर बात करें तो इस समुदाय के 22 प्रतिशत लोगों ने बीजेपी और एनडीपीपी गठबंधन पर विश्वास जताया है. वहीं, अन्य समुदाय के लोगों ने 20 प्रतिशत.
इस एग्जिट पोल की अगर मानें तो मुस्लिम समुदाय ने त्रिपुरा में सबसे ज्यादा लेफ्ट फ्रंट के लिए 67 प्रतिशत मतदान किया और 23 प्रतिशत लोगों ने टिपरा मोथा के लिए. वहीं, ईसाई समुदाय को देखें तो उसने लेफ्ट फ्रंट के लिए मात्र 13 प्रतिशत तक मतदान किया. वहीं, टिपरा मोथा के लिए 61 प्रतिशत.
ये भी पढ़ें: Tripura Exit Poll: मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे माणिक साहा, जानें और कौन-कौन रेस में