Tripura Exit Poll: त्रिपुरा में क्या BJP करेगी वापसी? टिपरा मोथा, TMC और कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन का जानें हाल
Tripura Exit Poll Results 2023: त्रिपुरा में 16 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी. नतीजे 2 मार्च को आएंगे. इससे पहले देखिए राज्य का एग्जिट पोल...
Tripura Election Exit Polls 2023: त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 16 फरवरी को चुनाव हुआ था. त्रिपुरा में एक चरण के विधानसभा चुनाव में लगभग 88 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. चुनाव के नतीजे 2 मार्च को घोषित किए जाएंगे. उससे पहले आपको बताते हैं कि एग्जिट पोल में किसकी सरकार बनने का अनुमान है.
त्रिपुरा में सभी 60 सीटों पर सर्वे किया गया है. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार राज्य में एक बार फिर से बीजेपी की वापसी का अनुमान है. एग्जिट पोल में बीजेपी को 36-45 सीटें मिल रही हैं. जबकि टीएमपी (टिपरा मोथा) को 9-16 सीटें मिलने का अनुमान है. लेफ्ट+ को 6-11 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 0 सीटें जाती दिख रही हैं. जी न्यूज़-Matrize एग्जिट पोल ने भी त्रिपुरा में 29 से 36 सीटों के साथ बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी की है.
त्रिपुरा में किसको कितना वोट?
टाइम्स नाउ ईटीजी के एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी को 21-27 सीटें मिलने का अनुमान है. लेफ्ट के खाते में 18-24 सीटें जाती नजर आ रही हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक, त्रिपुरा में बीजेपी को सबसे ज्यादा 45 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं. लेफ्ट+कांग्रेस के पास 32 फीसदी वोट जाने का अनुमान है. टिपरा मोथा+ को 20 फीसदी वोट मिलते नजर आ रहे हैं. जबकि अन्य को 3 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. जन की बात के अनुसार, बीजेपी को 29-40 सीटें, लेफ्ट को 9-16 सीटें मिलती दिख रही हैं. इन सभी चार एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी+ को 32 सीटें, लेफ्ट+कांग्रेस को 15 सीटें मिलने का अनुमान है.
2018 में बनी थी बीजेपी की सरकार
त्रिपुरा में 2018 में एक बड़ा बदलाव देखा गया था जब बीजेपी ने 60 विधानसभा सीटों में से 35 सीटें जीतकर वामपंथी शासन का अंत किया था. हालांकि, इस साल पार्टी को प्रद्योत देबबर्मा के नेतृत्व वाले टिपरा मोथा से कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ रहा है, जिसे आदिवासियों का समर्थन प्राप्त है. इस चुनाव में पहली बार लेफ्ट और कांग्रेस भी एक साथ नजर आए हैं.
ये भी पढ़ें-