अगरतला: सोमवार को त्रिपुरा के बेलोनिया में पांच फुट ऊंची फाइबर ग्लास से बनी लेनिन की मूर्ती तोड़ने के मामले में पुलिस ने चार लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है. इन लोगों पर बुल्डोजर से मूर्ति तोड़ने का आरोप है.

दक्षिण त्रिपुरा के पुलिस अधीक्षक मनचाक इप्पर ने कहा, ‘‘ हमने कॉलेज स्क्वायर में लेनिन की मूर्ति गिराने में संदिग्ध रूप से शामिल चार लोगों को नोटिस भेजकर उनसे पूछताछ के लिए पुलिस के सामने पेश होने को कहा है.’’

यह घटना सोमवार की है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद दक्षिण त्रिपुरा में कम्युनिस्ट आंदोलन के बड़े नेता ब्लादिमीर लेनिन की जेसीबी मशीन से कथित तौर पर दो मूर्तियां गिरा दी गईं थी. इसके लिए सीपीएम और बंगाल की तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है.
हालांकि बुधवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर कहा था कि अगर इस मामले में कोई भी बीजेपी कार्यकर्ता शामिल पाया गया तो उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.