SC Collegium Recommendation: कलकत्ता हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल को सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की है. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इलाहाबाद के अलावा, कलकत्ता, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, मेघालय, गुजरात और मध्य प्रदेश के उच्च न्यायालयों को नए मुख्य न्यायाधीश मिल सकते हैं. अगर केंद्र सरकार ने कॉलेजियम की सिफारिश मान ली तो कुल आठ हाई कोर्ट को जल्द ही नए चीफ जस्टिस मिलेंगे.


सूत्रों ने बताया कि चीफ जस्टिस एन वी रमण की अध्यक्षता वाले तीन सदस्यीय कॉलेजियम ने चार मुख्य न्यायाधीशों को उच्च न्यायालयों में स्थानांतरित करने की सिफारिश करने का भी निर्णय लिया है. चीफ जस्टिस के अलावा हाई कोर्ट में नियुक्ति से संबंधित तीन सदस्यीय कॉलेजियम में जस्टिस यू यू ललित और जस्टिस ए एम खानविलकर शामिल हैं.


सूत्र ने कहा कि त्रिपुरा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अकील कुरैशी को उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम द्वारा राजस्थान उच्च न्यायालय में स्थानांतरित करने की सिफारिश की गई है. 


सूत्रों ने बताया कि कॉलेजियम ने उच्च न्यायालय के 27 अन्य न्यायाधीशों को अन्य उच्च न्यायालयों में स्थानांतरित करने की सिफारिश करने का भी फैसला किया है. सूत्र ने बताया, ‘‘'उच्च न्यायालयों में बड़े फेरबदल और मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति पर फैसला कई बैठकों के बाद हुआ है.’’ सूत्र ने कहा कि जजों के नाम और ब्योरे के संबंध में कॉलेजियम के फैसले अभी तक शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर अपलोड नहीं किए गए हैं.


PM Modi Birthday LIVE: पीएम मोदी के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन की तूफानी रफ्तार, 3 बजे तक आंकड़ा एक करोड़ 40 लाख के पार