नई दिल्ली: त्रिपुरा स्टेट राइफल के एक कांस्टेबल द्वारा कथित रुप से 48 वर्षीय एक पत्रकार सुदीप दत्ता भौमिक की हत्या के विरोध में आज राज्य के अधिकतर अखबारों ने संपादकीय कॉलम को खाली छोड़ दिया. वहीं प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ने इस मामले में राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है.





बंगाली अखबार ‘स्यांदन पत्रिका’ के पत्रकार सुदीप दत्ता भौमिक को कल टीएसआर कांस्टेबल के साथ कहासुनी के बाद गोली मार दी गयी थी. दो महीने के अंदर राज्य में दूसरी बार पत्रकार की हत्या की गयी.


पीसीआई ने बताया कि इस मुद्दे का स्वत: संज्ञान लेते हुए परिषद अध्यक्ष ने त्रिपुरा सरकार के मुख्य सचिव, सचिव (गृह), पुलिस महानिदेशक और टीएसआर की दूसरी बटालियन के कमांडेंट से तत्काल रिपोर्ट एवं जवाब मांगा है.