(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Tripura News: त्रिपुरा पुलिस हालिया सांप्रदायिक हिंसा को लेकर सख्त, Twitter से 68 अकांउट बंद करने को कहा
Tripura News: बांग्लादेश की सीमा से सटे त्रिपुरा में कुछ मुस्लिम समुदायों का आरोप है कि पड़ोसी देश में सांप्रदायिक हिंसा के बाद उन पर हमले हुए हैं.
Tripura News: त्रिपुरा पुलिस हाल ही में हुई सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं को लेकर काफी गंभीर है. त्रिपुरा पुलिस ने ट्विटर से राज्य में हालिया सांप्रदायिक झड़पों पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले 68 अकाउंट को निलंबित करने के लिए कहा है. पुलिस ने कहा कि ट्विटर अकाउंट का इस्तेमाल राज्य में कथित मस्जिद तोड़फोड़ के संबंध में विकृत या आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने के लिए किया गया था. इन सभी 68 ट्विटर हैंडल को कड़े अवैध गतिविधियां रोकथाम कानून (UAPA) के तहत निगरानी में रखा गया है.
त्रिपुरा पुलिस ने भेजा पत्र
पश्चिम त्रिपुरा जिला पुलिस ने 3 नवंबर को लिखे एक पत्र में संयुक्त राज्य अमेरिका स्थित कैलिफोर्निया में ट्विटर के शिकायत अधिकारी को एक पत्र भेजा है. इसके मुताबिक कहा गया है कि 68 ट्विटर अकाउंट से कुछ व्यक्ति या संगठन राज्य में मुस्लिम समुदायों की मस्जिदों पर हालिया झड़प और कथित हमले के संबंध में भड़काऊ और आपत्तिजनक न्यूज पोस्ट कर रहे थे. इन प्रोफाइल पर कुछ न्यूज या अन्य घटनाओं की तस्वीरें वीडियो, आपराधिक साजिश की उपस्थिति में धार्मिक समूहों और समुदायों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के लिए मनगढ़ंत बयान या टिप्पणी शामिल हैं.
पुलिस ने IP पतों की सूची का विवरण मांगा
त्रिपुरा पुलिस की ओर से भेजे गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि पोस्ट में कई धार्मिक समुदायों के लोगों के बीच त्रिपुरा राज्य में सांप्रदायिक तनाव भड़काने को लेकर बात कही गई है. जिसके परिणामस्वरूप सांप्रदायिक दंगे हो सकते हैं. पुलिस ने उन आईपी पतों की सूची का भी विवरण मांगा है जहां उपयोगकर्ता ने खातों में लॉग इन किया था, और मोबाइल नंबर भी ट्विटर खातों में जोड़े गए थे.
बांग्लादेश की सीमा से सटे त्रिपुरा में कुछ मुस्लिम समुदायों का आरोप है कि पड़ोसी देश में सांप्रदायिक हिंसा के बाद उन पर हमले हुए हैं. बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के दौरान झड़प में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई थी. हालांकि बाद में बांग्लादेश सरकार ने तुरंत ही इस हिंसा पर काबू पा लिया था, लेकिन उसकी लपटें भारत में खासकर त्रिपुरा में फैल गई थी.
ये भी पढ़ें-
Kashmir Snowfall: कश्मीर घाटी में फिर हुई बर्फबारी और बारिश, तापमान में आई और गिरावट