नई दिल्लीः 2014 में सत्ता के शिखर पर पहुंचने के बाद से ही बीजेपी का विजय रथ आगे बढ़ता जा रहा है. कभी हिन्दी भाषी बेल्ट की पार्टी होने का ठप्पा ढ़ोने वाली बीजेपी ने त्रिपुरा में लेफ्ट का किला ध्वस्त कर जोरदार जीत की दस्तक दे दी है. इस बात को आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज नये पार्टी दफ्तर में मीडिया को संबोधित करते हुए भी रेखांकित किया.


इस जीत के बाद बीजेपी के चाणक्य अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुत गांधी पर जोरदार चुटकी ली. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि व्हॉट्सएप पर मैसेज आया है कि इटली में चुनाव है.


अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ''तीन राज्यों की जनता को धन्यवाद करना चाहता हूं. 2013 में त्रिपुरा में बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिली थी. मोदी सरकार ने पूर्वोत्तर में विकास को पहुंचाया और जनता ने मोदी सरकार की नीतियों को समझा और उसका साथ दिया, जनता ने विकास के एजेंडा का साथ दिया.''


उन्होंने आगे कहा, ''लेफ्ट इस देश के किसी हिस्से के लिए राइट नहीं है. बंगाल और केरल की जनता लेफ्ट की हिंसा वाली राजनीति से पीड़ित है. जहां भी लेफ्ट की सरकार है वो राज्य बेहद गरीब हैं. त्रिपुरा में 20 आदिवासी सीटों पर बीजेपी की जीत हुई है. इस नतीजे से पूर्वोत्तर में पार्टी का आत्मविश्वास बढ़ा है. लोकतंत्र में सरकार कैसे चलती है ये बीजेपी ने दिखा दिया है. मोदी जी के नेतृत्व में जीत का ये सिलसिला बरकरार रहेगा.''


कार्यकर्ताओं की तारीफ में शाह ने कहा, ''त्रिपुरा में हमारा नारा था चलोपलटाई. त्रिपुरा की जनता ने हमें बहुमत दिया है. आज सबसे ज्यादा आनंद हमारे बंगाल और केरल के कार्यकर्ता को है जिन्होंने लेफ्ट की हिंसा झेली है और पार्टी को जीत दिलाई. बीजेपी का स्वर्णिम युग आना बाकी है.''


आपको बता दें कि त्रिपुरा में बीजेपी 59 में से 43 सीटों पर आगे है. वहीं अपने गढ़ लेफ्ट में उसकी हालत इतनी बुरी हो चुकी है महज 16 सीटों पर आगे चल रही है.