नई दिल्ली: त्रिपुरा में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है. रुझानों की माने तो बीजेपी 40 से ज्यादा सीटों के साथ सरकार बनाने के लिए तैयार है. बीजेपी के नेता इस बड़ी जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी और बीजेपी अमित शाह को बधाई दे रहे हैं.
विधानसभा चुनाव 2018 LIVE: पूर्वोत्तर में चली मोदी लहर, योगी बोले त्रिपुरा में चुनाव प्रबंधन की जीत
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2018 LIVE: बीजेपी 40 सीटों पर और लेफ्ट 19 सीटों पर आगे
इस बीच बड़ा सवाल है कि त्रिपुरा में सरसार बनने के बाद बीजेपी का मुख्यमंत्री कौन होगा. एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी के प्रदेश प्रभारी विप्लव देव का नाम सीएम की रेस में सबसे आगे है. चुनाव प्रबंधन में बीजेपी की त्रिमूर्ति में हेमंत विस्व सरमा, सुनील देवधर और विप्लव देव का नाम शामिल है.
कौन हैं विप्लव देव?
45 साल के विपल्व देव का जन्म दक्षिण त्रिपुरा के उदयपुर सबडिविजन में हुआ था. उन्होंने दिल्ली से शिक्षा-दीक्षा पूरी की और अपने जीवन का एक बड़ा हिस्सा आरएसएस के नागपुर स्थित मुख्यालय में बिताया. विप्लव कुमार पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं.