टीआरपी स्कैम: मुंबई क्राईम ब्रांच ने रिपब्लिक टीवी के सीईओ समेत आज 6 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया
टेलिविजन रेटिंग प्वाइंट्स (टीआरपी) हेरफेर रैकेट की जांच कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच आज 6 लोगों से पूछताछ करेगी. शनिवार को टीआरपी रैकेट के मामले में रिपब्लिक टीवी के सीईओ विकास खनचंदानी और सीओओ प्रिया मुखर्जी और हर्ष भंडारी को समन भेजना गया था।
![टीआरपी स्कैम: मुंबई क्राईम ब्रांच ने रिपब्लिक टीवी के सीईओ समेत आज 6 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया TRP scam: Mumbai Crime Branch today called 6 people, including the CEO of Republic TV, for questioning टीआरपी स्कैम: मुंबई क्राईम ब्रांच ने रिपब्लिक टीवी के सीईओ समेत आज 6 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/11120534/police-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: टीआरपी स्कैम की जांच कर रही मुंबई क्राईम ब्रांच ने आज 6 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है. शनिवार को क्राइम ब्रांच ने समन जारी किया था. जिन लोगों को समन भेजे गये है उनमें- रिपब्लिक टीवी के सीईओ विकास कनचंदानी, सी.ओ.ओ हर्ष भंडारी, सीओओ प्रिया मुखर्जी, डिस्ट्रीब्यूशन हेड घनश्याम सिंह हैं. साथ ही हंसा एजेंसी के सीईओ और हंसा के एक कर्मचारी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इस सभी को आज सुबह 9 बजे पहुंचने के लिए कहा गया है.
रिपब्लिक टीवी के सीएफओ समन के बावजूद नहीं हुए हाजिर इससे पहले शनिवार को रिपब्लिक टीवी के सीएफओ एस. सुंदरम और घनश्याम सिंह समन के बावजूद क्राइम ब्रांच के सामने हाजिर नहीं हुए. उन्होंने क्राइम ब्रांच को एक पत्र भी दिया. उसमें कहा गया कि घनश्याम सिंह मुम्बई के बाहर है और सुंदरम ने रिपब्लिक द्वारा सुप्रीम कोर्ट में गुहार की बात की है. सुंदरम ने 16 अक्टूबर तक अपने कुछ कामो में व्यस्त रहने के चलते क्राइम ब्रांच से वक्त मांगा है और शनिवार को पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच आने में असमर्थता जाहिर की है.. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट में आर्टिकल 32 के तहत इसी मामले में दायर की गई रिट पिटीशन का भी हवाला दिया गया है.
फर्जी टीआरपी रैकेट की जांच कर रही है सीआईयू क्राइम ब्रांच ने शनिवार को दो ऐड एजेंसियों लिन्टास एजेंसी के शशि सिन्हा और मेडिसन के सम्बलसारा से पूछताछ की. मुंबई क्राइम ब्रांच की अपराध खुफिया इकाई (सीआईयू) फर्जी टीआपी रैकेट की जांच कर रही है. पुलिस ने इस मामले में गुरुवार को फक्त मराठी और बॉक्स सिनेमा के मालिकों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया था.
मुंबई पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह ने दावा किया कि रिपब्लिक टीवी सहित तीन चैनलों ने टीआरपी में हेरफेर किया है. पुलिस ने बताया कि इस रैकेट का खुलासा तब हुआ, जब टीआरपी मापने वाले संगठन बार्क ने हंसा रिसर्च ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई.
ये भी पढ़ें
टीआरपी रैकेट: मुंबई पुलिस ने रिपब्लिक टीवी के सीईओ और दो अन्य को समन भेजा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)