(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Opposition Meeting: राष्ट्रपति चुनाव से पहले विपक्ष की एकता को झटका! ममता की बुलाई बैठक से AAP के साथ इस दल ने किया किनारा
Presidential Election 2022: आम आदमी पार्टी सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित होने के बाद ही AAP इस मुद्दे पर विचार करेगी. ममता बनर्जी ने आज गैर बीजेपी दलों की बैठक बुलाई है.
TRS and AAP Skip Mamata Banerjee Led Opposition Meeting: तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) और आम आदमी पार्टी (AAP) आगामी राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election ) के मसले पर टीएमसी (TMC) प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) द्वारा बुलाई गई विपक्षी पार्टियों की बैठक से किनारा कर लिया है. टीआरएस प्रमुख और तेलंगाना के सीएम केसीआर (K Chandrashekar Rao) ने टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी की ओर से बुलाई गई विपक्ष की बैठक में अपने प्रतिनिधि को नहीं भेजने का फैसला किया है. वहीं आम आदमी पार्टी सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित होने के बाद ही AAP इस मुद्दे पर विचार करेगी.
TRS प्रमुख और तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने TMC प्रमुख ममता बनर्जी की ओर से बुलाई गई आज की विपक्ष की बैठक में अपने प्रतिनिधि को नहीं भेजने का फैसला किया. सूत्रों के मुताबिक टीआरएस कांग्रेस और बीजेपी के साथ समान दूरी बनाए रखेगी. पहले यह तय किया गया था कि वह आज की बैठक में एक प्रतिनिधि भेजेगा.
TRS ने बनाई ममता की बैठक से दूरी
TRS अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने प्रगति भवन में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ पांच घंटे की बैठक के बाद यह फैसला लिया. पार्टी ने कहा कि वह कांग्रेस और बीजेपी से समान दूरी पर रहना चाहती है, और बैठक को छोड़ रही है क्योंकि कांग्रेस मौजूद होगी. दिलचस्प बात यह है कि केसीआर ने सबसे पहले संयुक्त विपक्षी उम्मीदवारों के विचार को आगे बढ़ाया और उद्धव ठाकरे, शरद पवार, देवेगौड़ा, हेमंत अखिलेश यादव समेत कुछ अन्य नेताओं के साथ बैठकें कीं थी.
AAP का बैठक से किनारा
उधर, आम आदमी पार्टी ने भी ममता बनर्जी की ओर से बुलाई गई बैठक से किनारा कर लिया है. AAP का कहना है कि आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार की घोषणा के बाद ही इस मुद्दे पर विचार करेगी. इसके साथ ही नवीन पटनायक की पार्टी बीजेडी के राष्ट्रपति चुनाव के लिए संयुक्त विपक्षी रणनीति तैयार करने के लिए बंगाल की सीएम ममता बनर्जी द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल होने की संभावना नहीं है.
किन दलों के नेता बैठक में होंगे शामिल?
आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए संयुक्त रणनीति तैयार करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा बुलाई गई बैठक में विपक्षी दलों के कई नेता शामिल होंगे. कांग्रेस, सीपीआई और CPI(M) ने पुष्टि की है कि वे बैठक में हिस्सा लेंगे. डीएमके, शिवसेना, आरएलडी के नेता इस बैठक में शामिल होंगे. पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, जेएमएम से झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन भी बैठक में शामिल होंगे.
ममता बनर्जी ने की थी शरद पवार से मुलाकात
बता दें कि मंगलवार को ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) दिल्ली पहुंचीं थी और एनसीपी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) से उनके आवास पर मुलाकात की थीं. जानकारी के मुताबिक बैठक के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शरद पवार से राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election 2022) के लिए विपक्ष का उम्मीदवार बनने को लेकर बात की थी. हालांकि बताया जा रहा है कि NCP प्रमुख को ये प्रस्ताव मंजूर नहीं है.
ये भी पढ़ें: