नक्सलियों ने तीन दिन पहले तेलंगाना से TRS नेता को किया था अगवा, आज छत्तीसगढ़ में मिला शव
तेलंगाना में नक्सलियों द्वारा किडनैप किए एक नेता का आज छत्तीसगढ़ में शव मिला है. टीआरएस नेता के शव पर जख्म के निशान मिले हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हैदराबाद: संदिग्ध नक्सलियों ने तीन दिन पहले तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के नेता का अपहरण किया था. आज उस नेता का शव पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के एक गांव में मिला है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. बता दें कि टीआरएस के स्थानीय नेता एन श्रीनिवास राव का अपहरण भद्रादरी-कोठागुदेम जिले के कोथुर गांव में सोमवार को मध्यरात्रि में कर लिया गया था.
भद्राचलम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चंद्र ने बताया, ‘‘शव छत्तीसगढ़ के एरामपाडु में मिला. उनके सिर पर जख्म के निशान हैं. हमें इसकी जांच करनी होगी कि उनकी मौत कैसे हुई?’’
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चंद्र ने कहा कि जांच के बाद ही इसका पता लगाया जा सकता है कि उनके सिर पर गोलियों के निशान हैं या चोट के निशान हैं. राजेश चंद्र ने बताया कि एक टीम को शव को वापस लाने और औपचारिकता पूरी करने के लिए पड़ोसी राज्य भेजा गया है. एन श्रीनिवास राव की पत्नी दुर्गा ने इससे पहले बताया कि करीब 10-15 अज्ञात लोग उनके पति को घर से खींचकर बाहर ले गए. उन लोगों के हाथों में हथियार और लाठियां थी.
मृतक नेता की पत्नी ने कहा कि उन्होंने और उनके बेटे ने राव को छोड़ देने की गुहार भी लगाई लेकिन उन लोगों ने सभी को पीटा. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘हमने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने मुझ पर बंदूक तान दी. हमें हमारे घर से निकलने नहीं दिया गया.’’
कर्नाटक संकट: राहुल गांधी बोले- BJP कुमारस्वामी सरकार गिराने के लिए पैसे का इस्तेमाल कर रही है चारा घोटाला: देवघर कोषागार मामले में झारखंड HC ने लालू यादव को दी जमानत हार के बाद कोच रवि शास्त्री का बड़ा खुलासा, बताया सेमीफाइनल में क्यों नंबर चार पर नहीं उतरे धोनी कर्नाटक में इस्तीफा देने वाले विधायकों के मामले में SC ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया, 16 जुलाई को फिर सुनवाई