हैदराबाद: तेलंगाना के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री के टी रामाराव ने रविवार को कहा कि सत्तारुढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है. ट्विटर पर एक यूजर के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री और टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव के बेटे रामाराव ने कहा, 'चुनाव कभी भी हो, हम पूरी तरह तैयार हैं'.


जल्द चुनाव के लिए हैं तैयार - राव 


चंद्रशेखर राव ने 2019 के चुनाव में जीत दर्ज करने की उम्मीद जाहिर करते हुए पिछले महीने कहा था कि वह जल्द चुनाव के लिए तैयार हैं. उन्होंने विपक्षी दलों को भी मुकाबले के लिए तैयार रहने की चुनौती दी थी. खास बात ये है कि चुनाव जीतने के बाद टीआरएस ने बीजेपी को समर्थन दिया. लेकिन विशेष राज्य के दर्जे के सवाल पर एनडीए से 18 मार्च 2018 को नाता तोड़ लिया.


टीआएस ने 2014 के चुनाव में दर्ज की थी बड़ी जीत


साल 2014 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में टीआएस ने बड़ी जीत दर्ज की थी. टीआरएस ने 2014 के चुनाव में न कांग्रेस और न ही बीजेपी से गठबंधन किया था. अपने दम से लड़े चुनाव में टीआरएस ने लोकसभा की 17 में 11 सीटें जीती थीं और विधानसभा की 119 में से 63 सीटों पर जीत का पताका लहराया था.