Truck Carrying Gold Accident: तमिलनाडु में कोयंबटूर से सेलम तक सोने के आभूषण ले जा रहा एक ट्रक 8 मई को हादसे का शिकार हो गया. जानकारी के अनुसार, आगे चल रहे किसी वाहन में लगी तिरपाल उड़कर ट्रक की विंडों पर आ गई थी, जिस वजह से ड्राइवर का कंट्रोल ट्रक पर नहीं रहा और वो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वाहन के के अंदर 810 किलो सोने के गहने रखे हुए थे. इन गहनों की कीमत करीब 666 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
दुर्घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. इस दौरान सशस्त्र पुलिस के माध्यम से सोने के आभूषणों को एक वैकल्पिक वाहन में सेलम वापस भेज दिया गया. इस दुर्घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि सीक्वल लॉजिस्टिक्स नाम का एक ट्रक सलेम-कोयंबटूर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जा रहा था. ये ट्रक एक मोड़ पर जाकर अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें विभिन्न निजी ज्वैलर्स को भेजे जाने वाले सोने के आभूषण रखे हुए थे.
दुर्घटना में दो लोग हुए घायल
इस दुर्घटना में ड्राइवर शशिकुमार (29), सुरक्षा गार्ड पालराज (40) और सहायक नवीन घायल हो गए हैं. ड्राइवर शशिकुमार और सुरक्षा गार्ड पालराज को इलाज के लिए भवानी सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. पुलिस राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलटे मालवाहक वाहन को सोने के आभूषणों के साथ पुलिस स्टेशन ले आई थी, जहां वाणिज्यिक कर अधिकारियों ने इसकी जांच की. पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच सोने के आभूषणों को वापस सलेम भेज दिया है.
पुलिस ने शुरू की जांच
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में ट्रक से सोना खाली किया जा रहा है. इस दौरान मौके पर पुलिस कर्मी मौजूद हैं. फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ड्राइवर और सुरक्षा गार्ड की हालत ठीक है और वो खतरे से बाहर बताए जा रहें हैं.