पश्चिम बंगाल: दुर्गापुर में पुल के नीचे फंसा विमान, देखने के लिए जुटी भीड़
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर जिले से एक वीडियो सामने आया है जिसमें भारतीय डाक विभाग के एक विमान को पुल के नीचे फंसा हुआ दिखाया गया है.
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर जिले से एक वीडियो सामने आया है जिसमें भारतीय डाक विभाग के एक विमान को पुल के नीचे फंसा हुआ दिखाया गया है. इस पुराने विमान को ट्रेलर पर लाद कर कोलकाता से भेजा गया था और इसी दौरान यह अपनी ऊंचाई के कारण पुल के नीचे फंस गया.
आपको बता दें कि मंगलवार सुबह में दुर्गापुर के मेंगेट ब्रिज के नीचे ये विमान फंस गया है जिसे निकालने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. स्थानीय प्रशासन के लोग मौके पर हैं साथ ही डाक विभाग के अधिकारियों को भी घटना स्थल पर भेजा गया है.
जामिया की छात्रा ने अनोखे अंदाज में रचाई शादी, हाथों में CAA विरोधी तख्तियां पकड़े दिखे रिश्तेदार
अधिकारियों ने बताया कि जो विमान ब्रिज के नीचे फंसा है उसे अब इस्तेमाल में नहीं लिया जाता है. वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या में लोग विमान को देखने के लिए मौके पर जमा हो गए हैं और वीडियो-फोटो आदि ले रहे हैं.
शिवसेना समर्थकों ने एक शख्स को पीटा, किया था उद्धव ठाकरे की पोस्ट पर कमेंट
अधिकारियों ने बताया कि विमान के फंसने के कारण ट्रैफिक जाम हो गया है. प्रशासन के सामने ये चुनौती भी है कि बिना पुल और विमान को नुकसान पहुंचाए कैसे उसे पुल के नीचे से निकाला जाए. फिलहाल ट्रेलर के पहियों की हवा को कम करके विमान की ऊंचाई कम करने का प्रयास किया जा रहा है.
West Bengal: A truck carrying an abandoned India Post aircraft has got stuck under a bridge in Durgapur. More details awaited. pic.twitter.com/jGXkOuTqHs
— ANI (@ANI) December 24, 2019