Punjab: पंजाब के बठिंडा में तीन सैनिकों ने ट्रक ड्राइवर को पीटा, मांगे 50 हजार रुपये, गिरफ्तार
Punjab: पंजाब के बठिंडा में ट्रक ड्राइवर मोहर सिंह को तीन सैनिकों ने इसलिए मारा क्योंकि उसका ट्रक उनकी गाड़ी से टकरा गया था. इसके साथ मोहर से 50 हजार रुपये की फिरौती भी मांगी गई.
Punjab: बठिंडा में मोहर सिंह नाम के एक ट्रक ड्राइवर को तीन आर्मी के जवानों ने बंधक बना लिया और उसकी पिटाई कर दी. इतना ही नहीं उससे पचास हजार रुपये भी मांगे. ट्रक से आर्मी के 3 जवानों की गाड़ी थोड़ी टच हो गई. इससे गुस्से में आए तीनों आर्मी जवानों ने ट्रक ड्राइवर का अपहरण भी कर लिया.
पुलिस ने आर्मी जवानों की कस्टडी से ट्रक ड्राइवर को छु़ड़वाया और तीनों सेना के जवानों के खिलाफ अपहरण, फिरौती और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है. सैनिक हरिमून, अमर सिंह और शैलेंद्र कुमार अपनी गाड़ी से बठिंडा की तरफ जा रहे थे. इस दौरान मोहर सिंह के ट्रक से उनकी गाड़ी टकरा गई थी. इससे गुस्से में आए तीनों जवानों ने इस ट्रक ड्राइवर को अपने साथ गाड़ी में बंधक बना लिया,
जान से मारने की धमकी दी
ट्रक डाइवर मोहर सिंह के भाई सरवन सिंह ने बताया कि उसके भाई के साथ मारपीट करके 50 हजार रुपये की मांग की. इसके साथ धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो जान से मार देंगे. इसके बाद यह सभी आर्मी के जवान बोहड़ को फिरोजपुर की ओर ले गए, यहां पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने क्या कहा?
बठिंडा सिविल लाइंस के ASI जगजीत सिंह ने कहा कि इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच करने के बाद पुलिस ने आर्मी के तीनों जवानों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने आगे बताया कि जख्मी ट्रक ड्राइवर मोहर सिंह को बठिंडा के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.
यह भी पढ़ें- Punjab News: पंजाब में दर्दनाक रेल हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से तीन बच्चों की मौत, एक घायल